नई दिल्ली । रेल यात्री 22 फरवरी से रेलगाड़ियों में अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध होगी। कोरोना के चलते अभी तक केवल आरक्षित टिकट (Reservation) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी। इसके लिए उत्तर रेलवे (North Railway) 35 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल (Express Special) ट्रेनें चलाएगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 22 फरवरी से 35 आनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved