• img-fluid

    Rajasthan में कोरोना संक्रमण से 22 मौतें, 8073 नए संक्रमित

  • February 04, 2022

    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को भी कोरोना महामारी के संक्रमण से 22 मरीजों की मौत (22 deaths due to corona infection) हो गई, जबकि पूरे प्रदेश में 8073 नए संक्रमित (8073 new infected) मिले। जयपुर जिले में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने तथा इससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी रहा। यहां छह मरीजों की मौत हुई। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना के नए मामले कम होने से राहत है, जबकि इससे होने वाली मौतों पर अब तक राहत नहीं मिल पाई है।

    चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर जिले में सर्वाधिक 1862 नए संक्रमित मिले। इसके बाद जोधपुर में 765 नए मरीज मिले। जयपुर में गुरुवार को छह मरीजों की मौतों के साथ जोधपुर में 3, कोटा व उदयपुर में 2-2, अजमेर, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, करौली में 1-1 मरीज की मौत हुई।

    प्रदेश में जयपुर व जोधपुर के अलावा अजमेर में 344, अलवर में 417, बांसवाड़ा में 168, बारां में 122, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 167, भीलवाड़ा में 297, बीकानेर में 152, बूंदी में 74, चित्तौड़गढ़ में 194, चूरू में 139, दौसा में 39, धौलपुर में 46, डूंगरपुर में 360, श्रीगंगानगर में 205 हनुमानगढ़ में 148, जैसलमेर में 34, जालोर में 9, झालावाड़ में 101, झुंझुनूं में 146, करौली में 40 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा कोटा में 245, नागौर में 278, पाली में 332, प्रतापगढ़ में 146, राजसमंद में 139, सवाई माधोपुर में 161, सीकर में 178, सिरोही में 166, टौंक में 81 एवं उदयपुर में 465 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

    प्रदेश में गुरुवार को 7141 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा 59 हजार 513 पर आ गया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    शिवपुरी: कियोस्क संचालक को परिवार सहित बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने 45 लाख रुपये लूट

    Fri Feb 4 , 2022
    शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के बदरवास नगर (Badarwas Nagar) में कियोस्क संचालक (kiosk operator) को उसके घर में परिवार सहित बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने 45 लाख रुपये लूट (Three miscreants looted Rs 45 lakh) लिए। घटना गुरुवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है। तीन बदमाशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved