पेशावर । उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले की जियारत पहाड़ी पर विस्फोट के दौरान संगमरमर की खदान सोमवार को ढह गई थी जिसमें कम से कम 12 खनिकों की मौत हो गई थी।
मरने वालों में ज्यादातर श्रमिक हैं.मृतकों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो खैबर पख्तूनख्वा के सूफी शहर में तलहटी पर जमा हुए थे. यह शहर अफगानिस्तान सीमा के करीब और प्रांतीय राजधानी पेशावर से 85 किलोमीटर दूर है.
जिला मोहमंद अस्पताल में 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 22 हो गई। मोहमंद के जिला पुलिस अधिकारी तारिक हबीब ने जियो न्यूज को बताया कि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved