नई दिल्ली। केरल विमान हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कलेक्टर और लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं। यह जानकारी मलाप्पुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी। बता दें यह हादसा 7 अगस्त को कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर हुआ था। विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया था। इसमें 18 की मौत हो गई थी और 149 यात्री जख्मी हो गए थे।
हादसे में मारे गए यात्रियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीआईएसएफ के जवानों, स्थानीय लोगों और अफसरों को क्वारैंटाइन होने को कहा गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए। राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।
उधर, देश में कोरोना के मामलों की संख्या 24 लाख 64 हजार 316 हो गई है। गुरुवार को एक दिन में 64 हजार 142 मरीज बढ़े। उधर, महाराष्ट्र में अब तक एक हजार कैदी और 292 जेल स्टाफ संक्रमित हो चुका है। राज्य के जेल विभाग ने शुक्रवार को बताया कि 6 कैदियों की अब तक मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved