• img-fluid

    25 साल की उम्र में 22 बच्चे…105 का टारगेट! इस महिला की कहानी जान आप भी रह जाएंगे हैरान

  • September 30, 2022

    मॉस्को. आज की महंगाई(Dearness) में कोई 2 से ज्यादा बच्चा नहीं पैदा करना चाहता. लोगों का मानना है कि छोटी फैमिली हो ताकि लाइफस्टाइल (Lifestyle) भी अच्छा रहे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बच्चों का बहुत शौख है. इन प्रेमी जोड़ों के ख्वाइश के बारे में आप जानकार कहेंगे हाय राम…कैसे इतने बच्चों को संभालते हैं.



    यह कहानी क्रिस्टीना ओजटर्क (Christina Ozturk) की है, जो रूस (Russia) से हैं. इनके 25 साल की उम्र में ही 22 बच्चे हैं, हैरानी की बात यह है कि ये अभी और बच्चे चाहती हैं. 22 बच्चों में से इनके 21 बच्चे सरोगेसी के मदद से हुए हैं. क्रिस्टीना ने महज 17 साल में ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था और अब उनके 22 बच्चे है लेकिन उन्हें और उनके पति को 83 और बच्चे चाहिए.

    क्रिस्टीना ओजटर्क का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) भी है जिसपर वह अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो को साझा करती रहती हैं. वह दुनिया में इतने बच्चों को पैदा करने के बाद काफी चर्चित हो गई है, उन्होंने अपने पिछले साल के एक इंटरव्यू में बताया कि वे कुल 105 बच्चों को जन्म देना चाहती है. उनसे इसपर भी सवाल हुआ कि वे इतने बड़े परिवार का खर्च कैसे उठाती है या कितना खर्च आता होगा, जिसमें क्रिस्टीना ने कहा कि करीब 8 लाख बच्चों की परवरिश के लिए खर्च आता है.

    क्रिस्टीना के जीवन में सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन उनके पति की गिरफ्तारी के बाद वह टूट गई. मई में उनके पति गैलिप को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया. अब वह हर-दिन अपने पति के घर लौटने की कामना कर रही है.

    Share:

    PFI पांच साल के लिए बैन, जानिए चार बड़े नेताओं का कच्चा चिट्ठा

    Fri Sep 30 , 2022
    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने आतंकी गतिविधियों में शामिल कुख्यात संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को गैरकानूनी संस्था (illegal organization) घोषित करते हुए उस पर पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध में संस्था के सभी सहयोगियों और तमाम मोर्चों को गैरकानूनी घोषित किया गया है। आपको बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved