• img-fluid

    21वें दिन भी नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए भाव

  • October 23, 2020

    नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की घटती कीमत से तेल उत्‍पादक देशों में बेचैनी का माहौल है। हालांकि, घरेलू बाजार पर इसका कोई असर अभी देखने को नहीं मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 21वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर टिका रहा।

    अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

    अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
    इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चुनाव की ड्यूटी में छात्रों के भविष्य का बंटाढार

    Fri Oct 23 , 2020
    एडमिशन के लिए 6 दिन समय शेष, 3 दिन छुट्टी इंदौर। सांवेर उपचुनाव में यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इससे फाइनल ईयर के रिजल्ट में देरी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं एडमिशन के लिए 29 अक्टूबर तक फीस जमा करने का समय दिया गया है। 24, 25 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved