इंदौर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में भले ही नए कोरोना मरीजों की संख्या 495 बताई गई हो, मगर सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में यह संख्या 501 बताई गई। यानी लगातार 15वें दिन भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 पार ही रहा। हालांकि पॉजिटिव रेट एक फीसदी घट गया, क्योंकि बीते 24 घंटे में 5353 टेस्ट किए गए। हालांकि चार और मौत हो गईं, जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा 796 तक पहुंच गया है।
इंदौर में लगातार 500 से ज्यादा ही मरीज मिल रहे हैं, लेकिन बीते चार दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। पहले 11 फीसदी से अधिक पॉजिटिव रेट हो गया था, जो अब घटकर 9.2 प्रतिशत तक आ गया है। मेडिकल बुलेटिन में 5353 टेस्ट में 4829 नेगेटिव और 495 पॉजिटिव मरीज बताए गए हैं, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में 217 इलाकों में 501 मरीज और मिल गए हैं, जिनमें सर्वाधिक 18 सुदामा नगर में, 10 मरीज विजय नगर तो खातीवाला टैंक, रेसकोर्स रोड और साउथ तुकोगंज और गुलाबबाग कॉलोनी में 8-8 मरीज बढ़े। इसी तरह बिचौली मर्दाना में 7 तो खजराना, उषा नगर, स्कीम नं. 78, आलोक नगर, लसूडिय़ा, आरआर कैट कॉलोनी में 5-5, अनूप नगर, अन्नपूर्णा मेनरोड, सुखलिया, सम्पत फार्म, एयरपोर्ट रोड, मेन स्ट्रीट महू, अग्रवाल नगर, विश्वकर्मा नगर, विनय नगर, भंवरकुआं में 4-4 मरीजों के अलावा छावनी, राजमोहल्ला, नेहरू नगर, गुमाश्ता नगर, स्नेहलतागंज सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 15 दिनों से 500 से ज्यादा ही मरीज हर 24 घंटे में मिल रहे हैं। फिलहाल 516 मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या अधिकृत रूप से 796 तक बताई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved