img-fluid

निर्माणाधीन चारों फ्लायओवरों के 215 करोड़ अब शासन से मिलेंगे

September 02, 2023

  • प्राधिकरण की बल्ले-बल्ले…

इंदौर (Indore)। प्राधिकरण अभी शहर के चार प्रमुख और व्यस्त चौराहों पर फ्लायओवरों का निर्माण करवा रहा है, जिनकी लागत लगभग 242 करोड़ रुपए हैं। इसमें अभी तक प्राधिकरण 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि गैर योजना मद के खाते से खर्च कर चुका है, मगर उसे शासन से एक बड़ी सौगात मिली जब अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से 215 करोड़ रुपए इन फ्लायओवरों के लिए शासन ने देना तय किया। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई के विशेष प्रयासों से प्राधिकरण को ये आर्थिक लाभ हुआ है, जिसका फायदा प्राधिकरण अब अपनी अन्य योजनाओं में उठा सकेगा और फ्लायवरों पर खर्च होने वाली राशि शहर विकास के अन्य कार्यों में इस्तेमाल लाई जा सकेगी।

इंदौर विकास प्राधिकरण ने वैसे तो 11 फ्लायओवरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है और इनमें से चार का काम भी मौके पर शुरू करवा दिया, तो दूसरी तरफ प्रदेश के पहले और अनूठे डबल डेकर फ्लायओवर का निर्माण भी लवकुश चौराहा पर करवाया जा रहा है। अभी प्राधिकरण लवकुश चौराहा पर ही एक अन्य फ्लायओवर बना रहा है, जिसका काम भी तेज गति से चल रहा है। इस फ्लायओवर की ठेका लागत 68 करोड़ 36 लाख रुपए है, जिस पर अभी तक प्राधिकरण लगभग 9 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक इसी तरह दूसरा फ्लायओवर फूटी कोठी पर 610 मीटर लम्बा और 24 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है, जिसकी ठेका लागत 66 करोड़ 41 लाख रुपए है और इस पर 24 लाख खर्च किए जा चुके हैं। इसी तरह भंवरकुआ चौराहा के फ्लायओवर की लम्बाई 625 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर यानी फोर लेन ही है और इसकी ठेका लागत लगभग 57 करोड़ रुपए है, जिसमें से साढ़े 3 करोड़ रुपए प्राधिकरण अपने खजाने से खर्च कर चुका है। वहीं चौथा फ्लायओवर खजराना चौराहा पर बन रहा है, जिसकी लम्बाई 500 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर है और 49 करोड़ 73 लाख रुपए में इसका ठेका दिया गया है और अभी तक 3 करोड़ रुपए प्राधिकरण ने खर्च कर दिए।


स्विमिंग पूल भी तैयार… बस उद्घाटन का है इंतजार
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का 22 करोड़ रुपए की लागत से जो स्विमिंग पूल प्राधिकरण ने पिपल्याहाना के स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में बनवाया है वह तैयार है और कल तक उसमें साढ़े 8 फीट पानी भी भर दिया था। अभी प्राधिकरण बोर्ड बैठक ने इस स्विमिंग पूल संचालन का ठेका भी नई दिल्ली के ताल कटोरा से संबंधित लाम्बा की देवा स्विमिंग इंस्टीट्यूट को लगभग पौने 3 लाख रुपए में दिया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला के मुताबिक यह स्विमिंग पूल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तैराकों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगा और अब इंदौर से भी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए कुशल तैराक तैयार हो सकेंगे। जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इस स्विमिंग पूल का भी उद्घाटन करवाया जाएगा।

Share:

अयोध्यापुरी, श्री महालक्ष्मी नगर की 1100 आपत्तियां प्रशासन के पास जमा, 13 सितम्बर की आमसभा में मचेगा हंगामा

Sat Sep 2 , 2023
इंदौर (Indore)। देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण संस्था के सदस्यों की साधारण सभा 13 सितम्बर को सुबह 9 बजे से रविन्द्रनाट्यगृह में आयोजित की गई है, जिसमें दो साल का हिसाब-किताब सदस्यों द्वारा मांगा जाएगा और कई मुद्दों पर हंगामा भी मचेगा। पात्र सदस्यों की रजिस्ट्रियां ना होने, अपात्रों की कैंसल करवाने से लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved