• img-fluid

    देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 21,411 नए मामले, 67 मौतें

  • July 23, 2022


    नई दिल्ली । भारत में (In India) पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) कोविड के 21,411 नए मामले (21,411 New Cases of Kovid) दर्ज किए गए (Recorded), साथ ही इसी अवधि में 67 मौतें हुईं (67 Deaths), जिससे देशभर में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,997 हो गया। सक्रिय मामले बढ़कर 1,50,100 हो गए हैं, जो देश के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी शनिवार को दी।


    पिछले 24 घंटों में 20,726 मरीजों के ठीक होने के बाद कोविड से उबरने वालों की कुल संख्या 4,31,92,379 हो गई। जहां रोजाना संक्रमण दर बढ़कर 4.46 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत रही, साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 4,80,202 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.21 करोड़ से अधिक हो गई।

    शनिवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 201.68 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,66,09,306 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.84 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है।

    Share:

    स्मृति इरानी का कांग्रेस पर पलटवार, बोलीं- मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ती है, वह बार नहीं चलाती

    Sat Jul 23 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के आरोप पर जबाव देते हुए ईरानी ने एक के बाद एक कई बड़ी बातें कहीं. स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है और वह कोई बार नहीं चलाती है. बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved