इंदौर। चुनावी ड्यूटी (election duty) में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र (postal ballot) की सुविधा आयोग के निर्देश पर दी गई है। दो दिनों में 2107 डाक मतपत्र डल गए। वहीं प्रशिक्षण (Training) के दौरान 150 कर्मचारी गायब (150 employees missing) रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कल 1 जुलाई को सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी निपट जाएगा। 15 हजार कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें पुलिस, होमगार्ड के जवान भी शामिल रहेंगे। पहले दिन 682 डाक मतपत्र डले थे और कल तक दो दिनों में 2107 डाक मतपत्र प्राप्त हो गए हैं। वहीं आबकारी विभाग ने शराब दुकानों (liquor shops) की जांच की और देवगुराडिय़ा बायपास, सनावदिया की तीन दुकानों में कई गड़बडिय़ां पाई गईं, जिसके चलते 3ं दुकानें सील कर दी गई। मेघा इंटरप्राइजेस द्वारा संचालित तीनों शराब दुकानों को सील किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved