• img-fluid

    दुबई में फंसे 210 प्रदेशवासी कल इंदौर लौटेंगे

  • July 11, 2020

    इंदौर। विदेशों में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया और चार्टर्ड विमानों से लाया जा रहा है। पिछले दिनों दुबई में फंसे 160 से अधिक इंदौरी और प्रदेशवासी लौटे थे, उसी कड़ी में कल शारजहां से एयर इंडिया का विमान इंदौर पहुंचेगा, जिसमें लगभग 210 प्रदेशवासी रहेंगे। एयर इंडिया की यह उड़ान वंदे भारत मिशन के तहत संचालित होगी।
    इंदौर में अभी तक आधा दर्जन से अधिक ऐसी उड़ानें विदेशों से आ चुकी है। शारजहां से एयर इंडिया का विशेष विमान यात्रियों को लेकर कल रात 8 बजे इंदौर पहुंचेगा। इसी तरह एक कुवैत से भी फ्लाइट के आने की सूचना है, जो कि कल रात को पहुंचेगी। पिछले दिनों दुबई में फंसे लोगों को चार्टर्ड विमान एयर अरेबिया के जरिए लाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने यूएई के चार्टर्ड विमानों को अनुमति नहीं दी, जिसके चलते अब एयर इंडिया के वंदे मातरम् मिशन के तहत 210 इंदौरी और अन्य प्रदेश में रहने वाले लोगों की वापसी कल होगी। इसके लिए दुबई में ही रहने वाले इंदौरी लोगों ने निरंतर प्रयास किए हैं। दुबई में रह रहे चंद्रशेखर भाटिया, अजय कासलीवाल, हरीश मिश्रा, निलेश जैन और प्रेम भाटिया की संयुक्त टीम के प्रयासों से ही कल की यह विशेष उड़ान आ रही है। इसमें ज्यादातर इंदौर के ही लोग हैं, जबकि कुछ अन्य यात्री आसपास के जिलों के हैं। यूएई में भारत स्थित एम्बेसेडर पवन कपूर से लगातार चर्चा के बाद वंदे भारत मिशन की यह फ्लाइट एयर इंडिया 0904 शारजहां से इंदौर के लिए मिली है, जो लगभग 3 घंटे में पहुंच जाएगी। इसके पूर्व चार्टर्ड विमान से भी दुबई में रह रहे लोग आए थे, मगर उन्हें दो गुना अधिक किराया देना पड़ा, क्योंकि वापसी में विमान खाली लौटता है, जबकि एयर इंडिया के वंदे मातरम् मिशन के तहत चल रही फ्लाइटों में एक तरफ का ही किराया चुकाना पड़ता है। हालांकि एयर इंडिया भी नियमित किराए की बजाय अधिक राशि ले रहा है। वहीं कुवैत से भी एक फ्लाइट आना है। वहीं खाड़ी देखों में भी भारतीय फंसे हैं, जिनमें प्रदेशवासी भी शामिल हैं। ये भी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि चार्टर्ड विमान या एयर इंडिया की फ्लाइट से वापस लौट सकें। दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइन ने 13 जुलाई से हफ्ते में तीन दिन इंदौर-अहमदाबाद फ्लाइट शुरू करने की घोषणा भी की है।

    Share:

    बीएसएफ में कोरोना की आमद, फौजी पॉजिटिव, हड़कंप

    Sat Jul 11 , 2020
    इंदौर। कोरोना महामारी ने बीएसएफ कार्यालय में भी दस्तक दे दी। यहां एक फौजी पॉजिटिव पाया गया है, जिसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। फौजी के संक्रमित होने से पूरे बीएसएफ कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार जवान तीन-चार दिन से बीमार था, जिसे बीएसएफ के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved