• img-fluid

    210 दिव्यांगों को एडिप योजना में देंगे बैटरी वाली साइकिल, आज होगी दस्तावेजों की जांच, पात्रता भी परखेंगे

  • July 02, 2024

    इंदौर। 210 दिव्यांगों को एडिप योजना के तहत आज से बैटरी साइकिल दी जाएगी। आज दस्तावेजों की जांच के बाद पात्रता का परीक्षण भी किया जाएगा। लंबे समय से राह देख रहे इन दिव्यांगों को प्रशासन राहत दिलाएगा। केंद्र सरकार की योजना के तहत पूर्व में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर 300 से अधिक दिव्यांगों का चयन विभिन्न तरह के उपकरणों के लिए किया गया था, जिसमें बैटरी साइकिल के साथ व्हील चेयर, सीपी चेयर, स्मार्ट फोन विथ स्क्रीन रीडर जैसे उपकरण दिए जाना हैं। आज बैटरी ट्राइसिकल के लिए परदेशीपुरा स्थित केंद्र में परीक्षण किया गया।

    फरवरी में किया था परीक्षण
    एडिप योजना के तहत केंद्र सरकार के निर्देश पर इंदौर जिले में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक कैंप आयोजित कर दिव्यांगों का चयन किया गया था। वहीं पूर्व में भी शिविरों के माध्यम से कई दिव्यांग प्रतीक्षा सूची में शामिल हैं। उन्हें प्रशासन की मदद से कल फाइनल सूची में शामिल किया जाएगा। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार एडिप के तहत एलिम्को के माध्यम से दिव्यांगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराती है। इसी कड़ी में इंदौर जिले में 411 दिव्यांग चिह्नित किए गए हैं। ग्राम पंचायत इंदौर से 17, देपालपुर से 59, सांवेर से 51, महू से 103, परदेशीपुरा इंदौर में लगाए गए शिविर में 181 दिव्यांग चिह्नित किए गए, जिन्हें लगभग 31 लाख 32 हजार 647 रुपए मूल्य के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

    यह सामान मिल सकेगा
    तीन पहिया साइकिल, बैटरीचालित वाहन के साथ-साथ सीधे हाथ से चलाई जाने वाली साइकिल चिह्नित की गई है। वहीं वयस्क दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, सीपी चेयर, वॉकिंग स्टीक, सुनने की मशीन, एडीएल किट, सुगम केन के साथ-साथ स्मार्टफोन विथ स्क्रीन रीडर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए कल चिह्नांकन होगा।

    Share:

    इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट के टेंडर आज खुलेंगे

    Tue Jul 2 , 2024
    475 करोड़ रुपए की लागत से होना है आधुनिकीकरण इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के टेंडर 2 जुलाई को खुलने जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले 475 करोड़ रुपए के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों से ऑफर मांगे थे। दो प्री-बिड मीटिंग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved