• img-fluid

    21 साल पहले डकैतों से मुठभेड़ की, अब हाईकोर्ट के आदेश से मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

  • December 11, 2024

    इंदौर में पदस्थ एसीपी चौहान ने जीती कानूनी लड़ाई

    इंदौर। करीब 21 साल (21 years) पहले डकैतों (Dacoits) से मुठभेड़ (encounter) करने वाले एक पुलिस अफसर (Police Officer) को अब हाईकोर्ट (High Court)  के आदेश से राष्ट्रपति वीरता पदक (President’s bravery award) का पुरस्कार मिलेगा। इंदौर में पदस्थ एसीपी विवेकसिंह चौहान ने इसे लेकर कानूनी लड़ाई जीत ली है।



    मामला इस प्रकार है-24 जून 2003 को ग्वालियर जिले में डकैतों का एनकाउंटर किया गया था, जिसमें उक्त पुलिस अधिकारी चौहान भी शामिल थे। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक वीरता पुरस्कार देने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन मामला केंद्र सरकार के पास जाकर अटक गया। कई वर्षों तक इसका निराकरण नहीं होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें केंद्र सरकार की ओर से पेश जवाब में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के मुताबिक तय समय में उक्त प्रस्ताव नहीं भेजा गया था, इसलिए लंबित है। राज्य सरकार द्वारा पेश जवाब में कहा गया कि नियमानुसार घटना के एक वर्ष के भीतर 18 दिसंबर 2003 को ही प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज चुके थे। सभी के तर्क सुनने के बाद जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की बेंच ने याचिका स्वीकार करते हुए भारत संघ को निर्देशित कि वह ये सुनिश्चित करें कि याचिकाकर्ता को एक महीने के भीतर वीरता पुरस्कार मिले। याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट मृगेंद्र सिंह, कुशल सिसौदिया ने तर्क रखे, जबकि केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता सुधांशु व्यास और राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट विशालसिंह पंवार थे। उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता चौहान वर्तमान में एसीपी पुलिस के रूप में इंदौर में पदस्थ हैं।

    Share:

    ग्रामीण मंडल अध्यक्षों का भविष्य लिफाफे में बंद, शहर में आज आखिरी रायशुमारी

    Wed Dec 11 , 2024
    अब 2625 बूथों के अध्यक्ष से भी हर मंडल में जाकर लेंगे नामों का पैनल इन्दौर। भाजपा के मंडलों को लेकर रायशुमारी का सिलसिला आज थम जाएगा, लेकिन नए निर्देश के बाद अब बूथ अध्यक्षों से भी रायशुमारी की जाएगी। इसके बाद तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर भोपाल भेजा जाएगा, जहां से मंडल अध्यक्षों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved