• img-fluid

    21 साल की न्यूज एंकर बन गई गांव की सरपंच, 8 उम्मीदवारों को दी शिकस्त

  • June 28, 2022


    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महज 21 साल की लक्षिका डागर अपने गांव की मुखिया बन गई हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चिंतामन जवासिया पंचायत में 487 मतों से सरपंच पद का चुनाव जीत लिया है. हालांकि, राज्य चुनाव आयोग ने उनको अभी जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया है. अब उनके गांव-घर में उत्साह और उमंग का माहौल है.

    उज्जैन जिले की तहसील और ग्राम पंचायत चिंतामन जवासिया के निवासी दिलीप डागर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में रीजनल अधिकारी हैं. उनकी 21 साल की बेटी लक्षिका डागर ने अपनी 8 महिला प्रतिद्वंदी महिला उम्मीदवारों को चुनाव में पटखनी दी है.

    उज्जैन शहर के भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में मीडिया की पढ़ाई कर चुकी हैं. साथ ही वह जिले के पहले कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो दस्तक 90.8 FM में RJ यानी रेडियो जॉकी की भूमिका भी निभाती हैं. इसके अलावा एक स्थानीय न्यूज चैनल में वह एंकरिंग भी करती हैं.


    किसानों को कर्जमुक्त करने पर जोर
    अपनी जीत के बाद सरपंच बनने जा रहीं लक्षिका ने कहा, मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. पूरे गांव ने मुझे इतना आशीर्वाद और प्यार दिया है कि मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. मैं यह एहसान गांव का विकास करके चुकाना चाहूंगी. किसानों की मुख्य समस्या यही होती है कि जंगली पशु उनकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं. वहीं, बारिश और ओले से भी फसलें खराब हो जाती हैं, ऐसे में किसानों का कुछ ऋण मुक्त कर पाऊं तो अच्छा रहेगा.

    उन्होंने आगे कहा कि पहले पंचायत भवन कभी खुला नहीं रहता था, लेकिन अब खुला रहेगा. हर किसी की समस्या सुनी जाएगी और उसका समस्या का समाधान निकाला जाएगा. लक्षिका डागर ने कहा कि इन 5 सालों में इतना बदलाव ला दूंगी कि आगे जब भी कोई दूसरा सरपंच बने, तो लोग उससे बोलें कि लक्षिता जैसा काम करना. खास बात यह है कि जन्मदिन के मौके पर लक्षिका को सरपंच पद का तोहफा मिला है.

    बता दें कि मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 25 जून को हो चुका है. इसके अघोषित परिणाम भी आ चुके हैं. अब दूसरे चरण का एक जुलाई और आखिरी व तीसरे का मतदान 8 जुलाई को होगा. इसके बाद पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए 8 जुलाई, 11 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई को मतगणना होगी. प्रदेश के कुल 52 जिलों में 875 जिला पंचायत सदस्य, 6 हजार 771 जनपद पंचायत सदस्य समेत 22 हजार 921 सरपंच और 3 लाख 63 हजार 726 पंचों के लिए 30 मई से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई है.

    Share:

    सास को हुआ 16 साल छोटे दामाद से प्यार, साथ नहीं रह सके तो दोनों ने दी जान

    Tue Jun 28 , 2022
    बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में दामाद और सास का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है. मामला बाड़मेर-रामसर मार्ग के पास स्थित गांव का है. घटना का पता तब लगा जब मंगलवार सुबह गांव के लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved