• img-fluid

    प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क में 100 करोड़ का निवेश करेंगी 21 स्माल इंडस्ट्रीज

  • July 28, 2023

    जिला उद्योग व्यापार केंद्र के पास जमीन खत्म, 6 निजी औद्योगिक क्षेत्र तैयार
    800 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा
    इंदौर(Indore)।  जिला उद्योग व्यापार केंद्र इंदौर (District Industry Business Center Indore) के पास अब एक इंच भी जमीन नहीं होने की वजह से लघु, मध्यम, छोटे उद्योगों लिए शहर के आसपास बड़ी तेजी से निजी इंडस्ट्रियल पार्क (industrial park) बन रहे हैं। पिछले कुछ सालों में शहर के आसपास लगभग 6 निजी एमएसएमई क्लस्टर बन चुके है तो वहीं निजी इंडस्ट्रियल पार्क में या निजी जमीनों पर कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं।


    शहर के पास निजी जमीनी पर बने 6 एमएसएमई क्लस्टर में जहां फूड प्रोसेसिंग मल्टी प्रोडक्शन सम्बन्धित लगभग 413 औद्योगिक इकाइयां जहां 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने जा रही है, वहीं अभी तक निजी इंडस्ट्रियल पार्क में 21 लघु, मध्यम, छोटी इंडस्ट्रीज बन चुकी हैं, जो लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी हैं। इन 21 औद्योगिक इकाइयों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 800 से ज्यादा रोजगार मिलेगा।


    निजी क्लस्टर में 21 एमएसएमई यूनिट
    शहर के आसपास खुड़ैल, सोन गुराडिय़ा, सीधी बरोड़ा, भांगिया, असरावद खुर्द, बरदरी, सिंध बड़ोदिया गांव में बने निजी एमएसएमई क्लस्टर्स में लगभग 00 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 21 एमएसएमई इंडस्ट्रीज मतलब लघु, मध्यम, छोटी औद्योगिक इकाइयों से लगभग 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
    स्माल इंडस्ट्रीज के प्रोडक्शन निजी जमीन पर बनी स्माल इंडस्ट्रीज
    लगभग 12 तरह के प्रोडक्शन मतलब उत्पाद का निर्माण करेंगी, जिसमें स्टील, फायर फाइटिंग, इलेक्ट्रिक पैनल, किचन फर्नीचर, मशीन मैन्यू फैक्चरिंग, ऑइल ट्रांसफार्मर, कंस्ट्रक्शन मटेरियल, ऑर्गेनिक उत्पाद, पेंट मटेरियल, डेयरी उत्पाद, पेपर ट्यूब्स, दाल मिल, फूड प्रोसेसिंग सम्बन्धित प्रोडक्शन शामिल हैं। निजी क्लस्टर्स के अलावा शहर के अन्य तहसील क्षेत्रों में एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से जहां फर्नीचर क्लस्टर, टॉय क्लस्टर निर्माणाधीन है, वहीं एमएसएमई कमिश्नर से एमपी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, प्लास्टिक, फार्मा और फुटवियर क्लस्टर बनाने की मांग कर रहा है।

    Share:

    बायपास के कंट्रोल एरिया सहित मास्टर प्लान की सडक़ों पर आज मंथन

    Fri Jul 28 , 2023
    प्राधिकरण, निगम और नगर तथा ग्राम निवेश अफसरों की प्रमुख सचिव के साथ भोपाल में बैठक, अधूरे एमआर सहित अन्य सभी प्रमुख सडक़ों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी इंदौर। बायपास (By Pass) के कंट्रोल एरिया (Control Area) को साढ़े 22 मीटर किया जाना है और उसके साथ ही नगर निगम (Indore Nagar Nigam) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved