• img-fluid

    इन्दौर में 48 घंटे में 21 इलाकों में डेंगू के 21 नए मरीज मिले

  • August 22, 2024

    • 2 हॉट स्पॉट सेंटर व 2 ग्रामीण इलाकों सहित शहर में भी महामारी

    इंदौर (Indore)। शहर में डेंगू (Dengu) बुखार के 2 पुराने हॉट स्पॉट सेंटर और 2 ग्रामीण इलाकों सहित 21 अलग-अलग इलाकों में पिछले 48 घण्टे में डेंगू बुखार के 21 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 2 बच्चे, 14 पुरुष व 7 महिला मरीज शामिल हैं। मलेरिया विभाग के अनुसार खबर लिखे जाने तक इनमें से 18 मरीजों का इलाज जारी है। बाकी 3 मरीज ठीक हो चुके हैं। मलेरिया अधिकारी के अनुसार अगस्त माह में अभी तक डेंगू बुखार के 58 नए मरीज मिल चुके है। 1 जनवरी से अभी तक 251 मरीज मिले हैं। इनमें 24 नाबालिग सहित 100 महिलाए व 151 पुरुष मरीज शामिल हैं। अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं, इनमें से सभी मरीज लगभग 3 दिन में जांच और सामान्य इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। एक-दो मरीजों को छोडक़र डेंगू के किसी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी।

    18 मरीजों का इलाज जारी
    जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि कल और परसों शहर में डेंगू बुखार के 2 पुराने हॉट स्पॉट सेंटर विजय नगर व भंवरकुआं के अलावा 2 ग्रामीण सहित 10 इलाकों में 10 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 3 ठीक हो चुके हैं। 18 का इलाज जारी है।


    मंगलवार को 11 मरीज मिले थे
    – टी चोइथराम
    – पीपल्याहाना
    – विजय नगर
    – गुलशन अपार्टमेंट
    – प्रीमियम पार्क
    – आरआर कैट
    – नवरतनबाग
    – रॉयल मनी बाग
    – श्रीयंत्र नगर
    – रानीबाग
    – नूपुरश्री रेसीडेंसी

    कल भी 10 मरीज मिले
    – विजय नगर
    – मूसाखेड़ी
    – नेमीनगर
    – पलासिया
    – आनन्द विहार
    – भंवरकुआं
    – पीपल्याहाना
    – बिजलपुर
    – जिला जेल
    – अम्बे माता चौक दातोदा

    Share:

    अब बुरी आत्माओं से छुटकारे का दावा पहुंचा देगा जेल, इस राज्‍य में बना कानून

    Thu Aug 22 , 2024
    गांधीनगर: गुजरात राज्य में नरबलि, अघोरी साधनाओं और काले जादू पर रोक लगाने के लिए एक कड़ा कानून पास किया गया है. इसके तहत इन अमानवीय प्रथाओं में कुशल होने का दावा करने वाले या इनके जरिये भोले- भाले लोगों को बहकाने की कोशिश करने वालों को कड़ी सजा दिए जाने का कानून बनाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved