• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 21 नये मामले, 16 स्वस्थ हुए, 10 दिन से कोई मौत नहीं

  • December 18, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 454 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार दसवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,608 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 21 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 8, भोपाल के 8, उज्जैन के 2 तथा अनूपपुर, जबलपुर और रायसेन के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 10 दिन से मृतकों की संख्या 10,529 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 28 लाख 57 हजार 643 सैंपल की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,454 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,749 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 16 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 176 है। इधर, प्रदेश में 17 दिसंबर को शाम छह बजे तक 02 लाख 90 हजार 106 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 9 करोड़ 74 लाख 63 हजार 868 डोज लगाई जा चुकी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.828 अरब डॉलर पर

    Sat Dec 18 , 2021
    नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट (fall for the third consecutive week) जारी रही। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिसंबर 2021 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.828 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved