• img-fluid

    आज मणिपुर जाएंगे ‘इंडिया’ के 21 MP, दो दिन तक करेंगे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

  • July 29, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) (Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) के घटक दलों के 21 सांसदों (21 MPs delegation from constituent parties) का एक प्रतिनिधिमंडल आज मणिपुर (Manipur visit) जाकर जमीनी स्थिति का आकलन करेगा। दो दिवसीय दौरे पर जा रहे प्रतिनिधि मंडल के सदस्य और कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई (Congress MP Gaurav Gogoi) ने मणिपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराने की मांग की है। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि शांति स्थापित हो यह सभी की प्रमुख चिंता है। डीएमके के नेता टीआर बालू ने कहा वहां जाकर पता लगाएंगे, आखिर गलती कहां हुई।

    प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य…
    प्रतिनिधिमंडल में गोगोई के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन, जदयू के राजीव रंजन (ललन) सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम हैं।


    भाजपा कर रही महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ : राहुल
    वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा, सत्ता के लालच में भाजपा महिला सम्मान और देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है। फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वीडियो में मणिपुर में दो महिलाओं से बर्बरता, उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने, बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों का कथित यौन उत्पीड़न, उत्तराखंड में एक महिला की हत्या, जिसमें भाजपा नेता के बेटे को आरोपी बनाया गया है, जैसी घटनाओं का हवाला दिया गया है। इसमें बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की रिहाई का जिक्र भी किया गया है।

    मणिपुर में हालात भड़काने से बाज आए विपक्ष: भाजपा
    भाजपा ने विपक्षी दलों के मणिपुर दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि मणिपुर की स्थिति खराब करने से बाज आएं। पार्टी ने आरोप लगाया कि संसद में हंगामा के बाद अब राज्य में विपक्ष हंगामा कराने की ताक में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर ने प्रसाद ने कहा कि उन्हें विपक्षी नेताओं के हिंसाग्रस्त मणिपुर जाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें वहां स्थिति को भड़काना नहीं चाहिए। भाजपा के सांसद रवि किशन ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान और चीन भी जाना चाहिए, जहां उनकी बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि संसद वाला तनाव वे वहां भी पैदा करना चाहते हैं। लेकिन मुद्दे की संवेदनशीलता को उन्हें समझना चाहिए।

    सांसद रामकृपाल यादव ने विपक्षी सांसदों के दौरे को नाटक बताया। उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा से भागते रहे और अब स्थिति से लाभ उठाने की फिराक में हैं।

    Share:

    अमित शाह कल आएंगे इंदौर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन उड़ाने पर रोक

    Sat Jul 29 , 2023
    इंदौर (Indore)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के 30 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित इंदौर दौरे (Indore Tour) में उनकी सुरक्षा (Security) के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों (city ​​landmarks) के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक (ban on flying drones) लगा दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved