जबलपुर। कोतवाली थानातंर्गत गोपाल सदन में एक किराना व्यवसायी के सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात व लाखों की नगदी पार करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को भी हिरासत में लिया है, जो कि चोरी का माल छिपाकर रखे हुए थे। जिनमें महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात सहित 21 लाख का माल बरामद किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को अखिलेश अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी गोपाल विहार कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह मुकादमगंज में किराना दुकान का संचालन करता है। 17 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार इलाहाबाद बहनोई के घर गया था। वहां से वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब साढ़े 8 लाख रुपये की नगदी गायब थी। उक्त मामले में एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। क्राईम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने पतासाजी करते हुए शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह जो की मूलत: ग्राम दलपतपुर थाना भेजाघाट जिला जबलपुर का रहने वाला है की पतासाजी की। जिसमें पता चला कि प्रेमनाथ, संजय शर्मा उर्फ गोलू ग्राम अंधुआ थाना पनागर जिला जबलपुर एवं दुर्गेश पटेल शिवनगर के रहने वाले हैं जो स्थान बदल-बदल कर रहते है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की गई, जो कि नहीं मिले।
परिजनों से पूछताछ में हुआ खुलासा
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें पाया गया कि फरार आरोपी प्रेमनाथ द्वारा अपने बेटे मोहित मल्लाह, पत्नी बसंती मल्लाह, व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह को तथा संजय शर्मा उर्फ गोलू के द्वारा अपने पिता संतोष शर्मा व भाई संदीप शर्मा को व दुर्गेश पटेल के द्वारा अपनी पत्नी सुष्मिता पटेल एवं रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रूपये अलग-अलग प्रकार से घर में छिपाकर रखने हेतु दिये जाकर फरार हो गये है।
लाखों की नगदी सहित जेवर बरामद
प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं पिता के दोस्त संजय शर्मा उर्फ गोलू एवं दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर चोरी करने वाले बेटे मोहित मल्लाह एवं पत्नि बसंती मल्लाह व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह, तथा संतोष शर्मा, संदीप शर्मा, सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ करते हुये नगद 8 लाख 85 हजार रूपये, सोने के 19 तोला वजनी एवं चांदी के 5 किलो 460 ग्राम वजनी 21 लाख रूपये बरामद किये। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त किये गये हथियार 3 रॉड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, 1 आरी जप्त किये है। वहीं तीन मुख्य आरोपी शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं संजय शर्मा तथा दुर्गेश पटेल फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त चोरी के खुलासे व आरोपियों को गिरफ्तार लाखों का माल बरामद करने में कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता, एसआई टेकचन्द्र शर्मा, अनिल गौर, संध्या तिवारी, एएसआई संतराम बागरी, कृष्णकुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार मिश्रा, विष्णुदत्त पाण्डे, सुरेश कैथल, प्रआर. राम लाल, महिला प्रधान आरक्षक बैजन्ती मिश्रा, आरक्षक दिनेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामसिंह, पंकज, प्रमोद, महेश सिंह, वीरेन्द्र, अरविन्द, महिला आरक्षक क्षमा विश्वकर्मा, रेशमी सहारे, पूनम, ममता, नेहा, आरती, महिला सैनिक शिरी फरहद एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक सत्यसेन, अनूप, रविशंकर, रूस्तम अली व मानस उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved