बीजिंग: चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में एक अस्पताल में आग लगने की घटना हुई है. जानकारी मिली है कि इसमें 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 71 लोगों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर (transfer to another hospital) किया गया. अस्पताल में दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आग लगी और 1 बजकर 33 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया. आग बीजिंग के चेंगफेंग हॉस्पिटल (Beijing’s Changfeng Hospital) में लगी. बताया गया कि कुल 71 लोगों को बचाया गया. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने कहा कि ये काफी दुखद है. मैं अपने घर की खिड़की से आग की घटना को देख सकता हूं. बहुत सारे लोग एयर कंडीशनिंग यूनिट पर खड़े थे और कुछ तो कूद भी गए.
Patients use bed sheets to escape Beijing hospital fire, atleast 21 confirmed dead till now.#Beijing #Fire pic.twitter.com/9fobFdsIbF
— Chowkidar Richa Kapoor (@krichakapoor) April 18, 2023
अस्पताल में आग लगने के बाद क्या स्थिति बनी इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर मिला. इसे देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जान बचाने के लिए अस्तपाल की खिड़कियों से बाहर आ गए हैं. कई लोग एसी पर बैठे हुए हैं या खड़े हुए हैं. एक शख्स कपड़े की मदद से अस्पताल की खिड़की से कूदता है. खिड़कियों से धुआं निकलते हुए भी देखा जा सकता है. चीन में अस्पतालों में आग लगना काफी दुर्लभ है. इस आग की घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved