वॉशिंगटन। जून माह में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को खास बनाने के लिए भारतीय समुदाय अमेरिका के 20 शहरों में Unity March (एकता मार्च) निकालेगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज देंगे। प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस में 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।
20 शहरों में यूनिटी मार्च निकालेगा भारतीय समुदाय
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए अमेरिका में रह रहा अमेरिकी समुदाय पूरे देश में यूनिटी मार्च निकालने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 21 जून को अमेरिका पहुंचेंगे। वहीं 18 जून को अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय इंडिया यूनिटी डे के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर भारतीय समुदाय वॉशिंगटन डीसी के नेशनल म्यूजियम से लेकर लिंकन मेमोरियल तक एक पदयात्रा निकालेगा। जिसे यूनिटी मार्च का नाम दिया गया है।
ऐसे ही यूनिटी मार्च अमेरिका के 20 शहरों में निकाले जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल होंगे। अमेरिका ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने यह जानकारी दी। खास बात ये है कि यह यूनिटी मार्च विभिन्न शहरों के ऐतिहासिक स्थलों से शुरू होगा, जैसे न्यूयॉर्क में यह टाइम्स स्कवायर पर होगा तो सैन फ्रांसिस्को में यह गोल्डन ब्रिज से शुरू होगा। अमेरिका के जिन शहरों में यूनिटी मार्च निकाला जाएगा, उनमें बोस्टन, शिकागो, अटलांटा, मियामी, टाम्पा, डलास, ह्यूस्टन, लॉस एंजेलेस, सारमेंटो, सैन फ्रांसिस्को, कोलंबस, सेंट लुइस जैसे शहर शामिल हैं।
पीएम मोदी को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी
प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज का आयोजन भी करेंगे। कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी का विमान 21 जून को एंड्रूज एयर फोर्स बेस पर उतरेगा। वॉशिंगटन डीसी के एक होटल में पीएम मोदी ठहरेंगे, जहां भारतीय समुदाय कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 22 जून को जब व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा तो उनके सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved