• img-fluid

    महाराष्‍ट्र के आठ जिलों में कोरोना से एक दिन में 21 मौतें

  • October 16, 2020


    औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा (Marathwada) क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 684 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    इस संबंध में जिला मुख्यालयों से मिले आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित उस्मानाबाद रहा जहां 66 नये मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हुई, उसके बाद नांदेड़ में 94 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण पांच लोगों की मौत हुई, लातूर (Latur) में 94 नये मामले और पांच मौतें, औरंगाबाद (Aurangabad) में 206 नये मामले और चार मौतें, जालना (Jalna) में 76 नये मामले और एक मौत, बीड (Beed) में 129 नये मामले, परभणी (Parbhani) में 24 तथा हिंगोली (Hingoli) में 19 नये मामले सामने आये हैं।

    इस बीच, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 15.64 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण 41,196 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना के 13.30 लाख मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 1.92 लाख सक्रिय मामले हैं।

    Share:

    सरकार अब इस बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी, जानिए क्या होगा असर

    Fri Oct 16 , 2020
    नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, IDBI Bank में सरकारी हिस्सा बेचने की तैयारी पूरी हो गई है. इस पर जल्द ही कैबिनेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved