लगातार मिल रहे हैं करोड़ों के निवेश प्रस्ताव भी, रॉक फास्फेड से खाद निर्माण से भी 5 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
इंदौर। जनवरी माह (January) में होने वाले दोनों बड़े आयोजनों की युद्ध स्तर पर शहर में तैयारी चल रही है। पूरी सरकारी मशीनरी शहर (City) को चमकाने में जुटी है। 21 कमेयिां प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके तुरंत बाद होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के लिए बनाई गई है, जिसमें स्थल प्रबंधन, पार्किंग, सिटी ब्रांडिंग, मीडिया प्रबंधन, सिक्युरिटी, कल्चरल इवेंट, प्रदर्शनी, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, सिटी हैरीटेज वॉक, हेल्थ, एयरपोर्ट सहित अन्य व्यवस्थाएं देखेंगी।
समिट से पहले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव भी मिल रहे हैं। पिछले दिनों बैंगलुरु में आयोजित रोड शो और वन-टू-वन चर्चा में भी कई उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश के प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौंपे। वहीं कल भोपाल में रॉक फास्फेड से खाद निर्माण की इकाई शुरू करने का भी नया प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया गया, जिसमें 7 हजार 775 करोड़ रुपए का निवेश करते हुए 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलने का दावा किया गया है। मुख्यमंत्री से इंडियन फास्फेड लि. के प्रबंधन संचालक अरविन्दर सिंह ने मुलाकात की और बताया कि मेघनगर में 200 करोड़ का संयंत्र लगाया जा रहा है। इसी तरह सागर जिले में भी डीएपी संयंत्र लग रहा है, तो मेसर्स ग्रीन को ग्रुप के प्रबंध संचालक अनिल कुमार चलमाशेट्टी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नीमच के गांधी नगर में 1440 मेगावॉट का पम्प्ड स्टोरेज प्लांट लगाया जा रहा है, जिस पर 7 हजार 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आईटीसी लि के पदाधिकारियों श्री वदीराज कुलकर्णी और श्री रजनीकांत राय ने भेंट कर सीहोर जिले के औद्योगिक क्षेत्र बढिय़ाखेड़ी में 250 करोड़ रुपए के नवीन निवेश के संकल्प से अवगत करवाया। इससे करीब 200 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। वहीं मुख्यमंत्री से मेसर्स सिद्धायु लाइफ साइंसेज (वैद्यनाथ) के प्रबंध संचालक श्री प्रणव शर्मा ने भेंटकर छिंदवाड़ा जिले में खैरीटैगांव में निर्माण इकाई के संकल्प की जानकारी दी। जड़ी बुटियों से दवाओं के निर्माण के लिए करीब125 करोड़ रुपए की लागत इसमें आएगी।
होटलों में बुकिंग जारी – घर पर ठहराने की भी तैयारी
दोनों आयोजनों के लिए चिन्हित की गई 37 होटलों में तो लगातार बुकिंग जारी ही है, वहीं अन्य होटलों में भी लगभग 400 कमरे आरक्षित करवाए गए हैं, क्योंकि मेहमानों में इंदौर आने का अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। दूसरी तरफ प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा ने कल मधारे म्हारे घन होम स्टे पर एक परिचर्चा व प्रजेंटेशन का आयोजन प्राधिकरण दफ्तर में किया, जिसमेें जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, राजेश सोनकर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व हिन्दुस्तान एरो नॉटिक्स की निदेशक डॉ. दिव्या गुप्ता व प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved