• img-fluid

    20वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, जानिए भाव

  • October 22, 2020

    नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में अस्थिरता का फायदा घरेलू बाजार में दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 20वें दिन गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है।

    देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

    अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जानियें: आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त

    Thu Oct 22 , 2020
    दोस्‍तो आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करते हैं । आजे दिन अगर आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए शुभ समय क्‍या है , अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved