img-fluid

संजीवनी क्लीनिक में 80 जांचों के साथ 208 प्रकार की दवाएं मिलेंगी

November 23, 2024

  • राज्यसभा सदस्य के साथ विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने किया लोकार्पण

जबलपुर। आम नागरिकों को उनके निवास के नजदीक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी वार्ड में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि की उपस्थिति में नगर निगम जोन ऑफिस के पास स्थित इस संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने किया।


लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुये राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि ने इस संजीवनी क्लीनिक को क्षेत्र के नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से मील का पत्थर बताया। समारोह में बताया गया कि संजीवनी क्लीनिक में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगीं तथा 80 प्रकार की जांचों की सुविधा के साथ 208 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी। संजीवनी क्लिनिक के लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय पार्षद मधुबाला राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह, अतुल जैन दानी, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय, डॉ. राकेश पहाडिय़ा, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. निशा साहू, डॉ. सपना जैन, एपीएम संदीप नामदेव, पाथ संस्था से डॉ. फयुम मंसूरी, रवि कोष्टा, नरेंद्र पाठक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share:

करौंदी में खुले एम्स की शाखा और बने हवाईअड्डा

Sat Nov 23 , 2024
सपा नेताओं ने सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन जबलपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम संभागायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर देश के केन्द्र बिन्दु करौंदी में एम्स अस्पताल की शाखा खोलने और हवाई अड्डा की स्थापना किए जाने की मांग की है। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेशचन्द्र यादव ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved