बीजिंग। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक Alibaba पर चीन(China) में 18 अरब युआन यानी 205.5 अरब रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी पर ये जुर्माना वहां के बाजार रेग्युलेटर ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेग्युलेशन’ State Administration for Market Regulation (SAMR) ने लगाया है. आखिर क्यों लगाया है कंपनी पर इतना बड़ा जुर्माना जाने यहां.
SAMR ने कहा कि दिसंबर में शुरू की गई एक जांच के नतीजे में उसने पाया कि कंपनी 2015 से बाजार में अपनी दमदार स्थिति का बेजा इस्तेमाल कर रही है. यह चीन(China) के एकाधिकार विरोधी (Anti-Monopoly) नियमों का उल्लंघन है. SAMR ने कंपनी को उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और कंपनी में आंतरिक स्तर पर कानून अनुपालन को बढ़ाने के सुधार करने का आदेश भी दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved