• img-fluid

    उत्तर मध्य रेलवे की स्क्रैप बिक्री से 204 करोड़ की राजस्व आय

  • February 19, 2021

    प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने भूमि, स्क्रैप बिक्री आदि सहित विविध स्रोतों से राजस्व आय के स्थिति की समीक्षा की। बताया कि चालू वित्त वर्ष में उत्तर मध्य रेलवे में जनवरी तक विविध स्रोतों से 125.95 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जन हुआ है। 15 फरवरी तक स्क्रैप बिक्री से उत्तर मध्य रेलवे का 204 करोड़ रुपये राजस्व अर्जन है। जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक और रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित आनुपातिक लक्ष्य से 11 प्रतिशत अधिक है।

    महाप्रबंधक ने संरक्षा समीक्षा के दौरान ट्रेनों के संरक्षायुक्त परिचालन के लिए स्टेशनों और रेलमार्ग पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की। कहा कि सेक्शन में ट्रेन पासिंग कर्मी हमारी आंख और कान हैं। उन्होंने मंडलों को निर्देश दिया कि निर्बाध ट्रेन संचालन के लिए किसी असामान्य स्थिति की रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन देते हुए तुरंत सम्मानित किया जाए। गतिशीलता फ्रंट पर कार्य करते हुए उमरे की वर्ष 2019-20 में 24.06 किमी प्रति घंटे की औसत गति से 85 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए चालू वित्त वर्ष में मालगाड़ियों के परिचालन की औसत गति 44.42 किमी प्रति घंटे बनाए रखी गई है।

    महाप्रबंधक ने बताया कि झांसी मंडल में परिछा-नंदखास और सरसोकी-उसरगांव के कुल 37 किलोमीटर खंडों की सेक्शनल गति को मौजूदा 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास के मोर्चे पर 2021 में उमरे ने 885 चयन और विभागीय पदोन्नति परीक्षा की योजना बनाई है और इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 698 कर्मचारियों को पदोन्नत किया जा चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इस साल भारत में बड़ी संख्या में भर्ती की तैयारी में यह अमेरिकन कंपनी

    Fri Feb 19 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना महामारी के नाम रहा साल 2020 हम सबके लिए कई तरह की चुनौतियां लेकर आया। जहां दुनिया भर की आर्थिकता संकट में आ गई तो वहीं लाखों-करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा लेकिन साल 2021 ऐसे लोगों के लिए अब बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आईटी सेक्टर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved