डेस्क: साल 2024 बीतने को है. यह वर्ष अग्निवीरों के खास रहा. अग्निवीर भर्ती में युवाओं को आर्षित करने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए. पूर्व अग्निवीरों के लिए अर्ध सैनिक बलों की भर्तियों में 10 फीसदी पद आक्षित किए गए. वहीं इन्हें आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी गई. आइए जानते हैं कि 2024 में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से पूर्व अग्निवीरों के लिए क्या-क्या घोषणाएं की गई.
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना के तीनों विंग भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना में चार साल के लिए युवाओं की भर्तियां की जाती हैं. चार साल के बाद इनमें से 25 फीसदी को स्थाई किया जाता है. अग्निवीरों का पहला बैच 2026-27 में रिटायर होगा.
आईटीबीपी, आईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ की भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. साथ ही इन्हें फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी गई है. वहीं पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में भी छूट दिए जानें का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10% पद पूर्व के लिए आरक्षित किए गए हैं.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ कई राज्यों ने भी पूर्व अग्निवीरों के लिए छूट का प्रावधान किया है. इन राज्यों में यूपी, उत्तरांखड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और ओडिशा शामिल हैं. यूपी में पूर्व अग्निवीरों की पीएसी की भर्तियों में छूट मिलेगी. वहीं उत्तराखंड में पुलिस और अन्य सरकारी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण देने का ऐलान किया गया. वहीं राजस्थान में पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक भर्ती में इन्हें आरक्षण दिया जाएगा. इसी तरह से छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती, वन रक्षक भर्ती में आरक्षण दिए जानें का ऐलान किया गया है.
अग्निवीर का पहला बैच 2026-27 में रिटायर होगा, जिसमें करीब 1 लाख अग्निवीर शामिल हैं. इनमें से 25 फीसदी को स्थाई किया जाएगा, जबकि 75 फीसदी अग्निवीर बाहर हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन 75 फीसदी में से 42 फीसदी को राज्य सरकार या केंद्र सरकार की भर्तियों में प्राथमिकता मिलेगी. वहीं अर्धसैनिक बलों के अलावा अन्य मंत्रालयों में भी इन्हें नौकरी दिए जानें की योजना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved