पेरिस । वर्ष 2022 में सेनेगल के डकार में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला किया। आईओसी ने कहा कि 22 अक्तूबर से नौ नवंबर, 2022 तक डकार (सेनेगल) में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को 2026 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शुक्रवार को आईओसी के 136वें सत्र में पेश किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बताया कि युवा ओलंपिक खेलों के चार साल तक के लिए स्थगित होने पर आईओसी, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों और अंतरराष्ट्रीय महासंघों को इसका बेहतर तरीके से आयोजन करने के लिए समय मिलेगा और सेनेगल भी खेलों को आयोजित करने के लिए बेहतर तरीके से तैयारियां कर सकेगा।
उधर, थॉमस बाक का टोक्यो ओलंपिक को लेकर कहना है कि आईओसी अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था लेकिन वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved