नई दिल्ली: जापान की ऑटो मेकर कंपनी Yamaha Motor हाल ही में अपनी एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल 2022 YZF-R3 का एक रिवाइज्ड वर्जन पेश किया है. जिसे अभी ताइवान में लॉन्च किया गया है. आने वाले टाइम में इसे दूसरे देशों में भी रोल आउट किया जा सकता है. हालांकि, नई मोटरसाइकिल भारत में कब दस्तक देगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
अपडेटेड 2022 YZF R3 मोटरसाइकिल पर एक नई कलर स्कीम के साथ डिजाइन किया गया है. बाइक को अब विविड ऑरेंज पेंट स्कीम में पेश किया गया है. इससे पहले मोटरसाइकिल को रेसिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर में सेल किया जाता था. इस बीच, यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में तमिलनाडु में स्थित कोयंबटूर और इरोड में अपना दूसरा “ब्लू स्क्वायर” आउटलेट खोलने की घोषणा की.
2022 YZF-R3 की कीमत: ताइवान में, 2022 Yamaha YZF-R3 की कीमत TWD 2,70,000 (लगभग 7.2 लाख रुपये) है. प्रीमियम टू-व्हीलर के इस साल के अंत में भारत में लॉन्च हो सकती है.
2022 YZF-R3 का डिजाइन: नई पेश की गई विविड ऑरेंज पेंट थीम को बाइक के फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर और फेयरिंग के ऊपरी हिस्से पर थीम के साथ डिजाइन किया गया है. इसी के साथ, स्पोर्टी दिखने वाले डुअल-टोन फिनिश में पेश किया गया है. मोटरसाइकिल के बाकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2022 Yamaha YZF-R3 के स्पेसिफिकेशंस: बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, एक ट्रांस्पेरेंट विंडस्क्रीन, गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, वेंट्स के साथ फेयरिंग और एरोहेड के आकार के मिरर हैं. बाइक लाइटिंग के लिए एक ऑल-एलईडी सेटअप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स के साथ आती है. बाइक के दूसरे स्पेसिफिकेशंस में एलईडी लाइटिंग, एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एबीएस तकनीक शामिल हैं.
2022 Yamaha YZF-R3 का इंजन: मोटरसाइकिल में पहले की तरह ही 321cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे 10,750rpm पर 40.4bhp की मैक्सिमम पावर ऑउटपुट और 9,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए रेट किया गया है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप्ड क्लच के साथ आता है. बाइक पर सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स, एक रियर मोनोशॉक शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved