इंदौर। इस साल मानसून इंदौर पर मेहरबान रहा। कल खत्म हुए मानसून सीजन के साथ इंदौर में कुल 48.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई। पिछले 10 सालों से तुलना करें तो यह साल तीसरा सर्वाधिक बारिश वाला साल रहा है। वहीं शहर के मध्य क्षेत्र की बात करें तो यहां 55 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम विभाग द्वारा इंदौर सहित पूरे देश में मानसून सीजन की गणना 1 जून से 30 सितंबर तक की जाती है। इस तरह विभाग के मुताबिक मानसून सीजन खत्म हो चुका है। जल्द ही इंदौर से मानसून की विदाई की घोषणा भी कर दी जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल काफी अच्छी बारिश हुई है। जिले में बारिश का औसत 37.5 इंच होता है, जबकि इस साल विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 48.2 इंच बारिश हुई, जो औसत से 10.7 इंच ज्यादा है।
2013 और 2019 में हुई थी इस साल से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल दर्ज 48.2 इंच बारिश पिछले दस सालों में तीसरे स्थान पर है। इससे पहले 2013 में 55.8 और 2019 में 52.4 इंच बारिश हुई थी, बाकी सालों में 2022 की तुलना में कम बारिश हुई है। वहीं इससे पहले की भी बात करें तो 2003 में इतनी ही बारिश हुई थी। इसके बाद से 19 सालों में ये साल तीसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा है।
मध्य क्षेत्र रहा सबसे आगे, अब तक 55.6 इंच बारिश
शहर के पश्चिमी क्षेत्र से भी ज्यादा बारिश शहर के मध्य क्षेत्र में रिकार्ड की गई है। यहां लगे वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर कुल 55.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं पूर्व में कृषि महाविद्यालय पर 45.7 इंच बारिश रिकार्ड हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र पिछड़े
बारिश के मामले में जहां इस साल शहरी क्षेत्र को भरपूर पानी मिला है, वहीं शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र इस बार पिछड़ गए हैं। महू में 38.4 इंच, सांवेर में 40.9 इंच, देपालपुर में 45.1 इंच और गौतमपुरा में 33.9 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। हालांकि जिले का औसत 41.3 इंच रहा है, जो सामान्य औसत से ज्यादा है।
एक नजर पिछले 10 सालों में मानसून सीजन में हुई बारिश पर
वर्ष बारिश
2012 35
2013 55.8
2014 31
2015 43.6
2016 35
2017 33.1
2018 30.4
2019 52.4
2020 47.4
2021 34.7
2022 48.2
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के आंकड़े इंच में)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved