• img-fluid

    10 मार्च को भारत में दस्तक देगी 2022 BMW X4 फेसलिफ्ट SUV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

  • March 09, 2022


    मुंबई: 2022 BMW X4 फेसलिफ्ट एसयूवी की लॉन्च तारीख का खुलासा है गया है. भारत में नई SUV 10 मार्च को लॉन्च होगी. जर्मन कार निर्माता ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा की. बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने पहले 2022 एक्स4 एसयूवी के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू की थी जिसकी टोकन राशि 50,000 रुपये है.

    नई एसयूवी मेड इन इंडिया होगी और इसी कार निर्माता की भारत फैसिलिटी में मैन्युफैक्चरर किया जाएगा. ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से X4 एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को बुक कर सकते हैं. बीएमडब्ल्यू ने ट्विटर पर एक टीजर शेयर किया है जिससे 2022 X4 फेसलिफ्ट एसयूवी के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. नए अवतार में X4 को पहले ही ग्लोबल बाजारों में पेश किया जा चुका है.

    माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली 2022 BMW X4 भारत में ग्लोबल वर्जन के समान ही काफी सारे स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे. 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट एसयूवी इस साल जर्मन कार निर्माता की दूसरी बड़ी लॉन्च होगी, इससे पहले कंपनी ने 2022 एक्स 3 फेसलिफ्ट एसयूवी को रोल आउट किया था.


    BMW X4 की भारत में कीमत
    लेटेस्ट X4 मॉडल की कीमत वर्तमान में 67.50 लाख (एक्स-शोरूम) है. 2022 X4 फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत लॉन्च होने पर लगभग 70 लाख (एक्स-शोरूम) शुरू होने की उम्मीद है. यह भारत में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूप के साथ कम्पीट करेगी.

    2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 फेसलिफ्ट एसयूवी में अपग्रेड की एक सीरीज होगी, जिसमें री डिजाइन की गई एक्सटीरियर फीचर्स शामिल हैं. SUV के केबिन में भी नए और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कुछ बदलाव होंगे. एक्सटीरियर में, नई X4 SUV एक नए सिरे से डिजाइन की गई बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल, मैट्रिक्स फंक्शन के साथ नए एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ आएगी.

    BMW X4 के स्पेसिफिकेशंस
    2022 X4 के इंटीरियर में एक नया डैशबोर्ड होगा जिसमें 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. केबिन में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्वीक्ड सेंटर कंसोल और गियर लीवर सिलेक्टर के लिए नए कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे. एसयूवी इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ भी आएगी.

    हुड के तहत, बीएमडब्ल्यू 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन दोनों का इस्तेमाल करने की संभावना है. पेट्रोल इकाई अधिकतम 248 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. डीजल यूनिट अधिकतम 282 बीएचपी की पावर और 650 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. दोनों इंजन एक स्टैंडर्ड आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. बीएमडब्ल्यू में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर इकाई भी शामिल हो सकती है जो 190 बीएचपी की मैक्सिमम पावर आउटपुट कर सकती है.

    Share:

    कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करें, पार्टी में सब एक समान

    Wed Mar 9 , 2022
    राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की प्रदेश के नेताओं को दो टूक जिला प्रबंध समिति के सदस्यों से परिचय के बाद प्रदेश पदाधिकारियों से हुई चर्चा इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने उन नेताओं को इशारों ही इशारों में समझा दिया, जो कार्यकर्ताओं से दूरी बनाकर चलते हैं। प्रदेश के नेताओं से उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved