img-fluid

2021 MG Hector Facelift कार दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच, ये है कीमत

January 07, 2021


आज के इस आधुनिक युग में चार पाहियां वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहन लांच कर रही है । अब ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी शुरुआत 2019 में Hector की लांचिंग से की थी। जिसका आज कंपनी ने नया वर्जन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। हेक्टर के नए वर्जन की कीमत 12.89 लाख रुपये से लेकर 19.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। बताते चलें कि इस एसयूवी के लाइनअप में पिछले साल प्लस (Hector Plus) वैरिएंट को शामिल किया गया था। जो मध्य पंक्ति की कप्तान सीट के साथ आता है।

2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को बाहरी लुक में बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस कार के केबिन को एक नया रूप भी दिया गया है। नए मॉडल को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इस कार में बाहर की तरफ नए सिरे से फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील और रिफ्रेश्ड रियर प्रोफाइल दी गई है। वहीं इंटीरियर अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-टोन बेज, ब्लैक अपहोल्स्ट्री और लेदर सीट जैसी सुविधाओं से लैस हैं। 2021 Hector मॉडल को हिंग्लिश वॉयस कमांड भी मिलता है। यानी आप हिंदी या अंग्रेजी में वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट पर इंजन विकल्पों में वर्तमान के समान ही 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर और 2.0.लीटर डीजल मोटर शामिल हैं। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा गया है। जबकि एक डीसीटी यूनिट विशेष रूप से पेट्रोल के साथ पेश की जाती है। भारत में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती है।

पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें :
आपाको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 2021 Hector facelift Petrol Style MT 12.90 लाख रुपये में लांच किया है इसके अलावा , Hector facelift Petrol Super MT कार की कीमत 13.89 लाख रुपये है , Hector facelift Petrol-hybrid Style MT कार 14.40 लाख रुपये, Hector facelift Petrol-hybrid Smart MT 15.66 लाख रुपये, Hector facelift Petrol Smart DCT 16.42 लाख रुपये, Hector facelift Petrol-hybrid Sharp 17 लाख रुपये, Hector facelift Petrol Sharp DCT18 लाख रुपये है।

डीजल वैरिएंट की कीमतें
बात करें कीमत की तो यह Hector facelift Diesel Style 14.21लाख रुपये, Hector facelift Diesel Super 15.31 लाख रुपये, Hector facelift Diesel Smart 16.92 लाख रुपये, Hector facelift Diesel Sharp 18.33 लाख रुपये

Share:

मीडियाकर्मी के घर में घुसकर वाहनों को फूंक भागे बदमाश

Thu Jan 7 , 2021
मंदिर परिसर में रहता है पत्रकार, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। राजधानी के टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक पत्रकार के घर में घुसकर बदमाशों ने एक कार सहित तीन दो पहिया वाहनों को पेट्रोल छिड़क्कर आग के हवाले कर दिया। वारदात को बुधवार की देर रात अंजाम दिया गया है। भागने से पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved