img-fluid

भारत में धूम मचानें इस दिन आ रही 2021 Force Gurkha, जानें किन खूबियों से होगी लैस

September 17, 2021

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते किफायती ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में Mahindra Thar के बाद से ही लगातार 2021 Force Gurkha चर्चा में है। कंपनी ने इस कार को हाल ही में पेश किया है, और भारत (India) में कंपनी इसे 27 सितंबर को आधिकारिक तौर लॉन्च करेगी। जिसके साथ ही इसकी बुकिंग भी देश भर में शुरू होंगी। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास जानकारी:

2021 फोर्स गोरखा का डिजाइन:
गोरखा अपनी दूसरी पीढ़ी में है, और कंपनी ने इस कार में कई स्टाइल अपडेट दिए है, जिनमें इंटीग्रेटिड एलईडी (Integrated LED) डीआरएल के साथ सर्कुलर हेड लाइट और बोल्ड गोरखा लेटरिंग के साथ एक नई डिज़ाइन की ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट और रियर में ब्लैक-क्लैड बंपर, और बड़े व्हील आर्च इसे रफ लुक देते हैं, वहं वाहन में 16-इंच के स्टील व्हील्स, काले ओआरवीएम भी शामिल है।

2021 फोर्स गोरखा का केबिन:
Force Gurkha SUV के बिल्कुल नए इंटीरियर को एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती है और यह पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक होगी। अपडेटेड गोरखा में सबसे बड़े बदलाव अंदर की तरफ हैं जहां वाहन को अधिक प्रीमियम ब्लैक थीम के साथ रिफ्रेश किया गया है, इसमें बेंच सीटों के बजाय आर्म-रेस्ट के साथ पीछे की तरफ कैप्टन सीटें, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले से लैस सात इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा फोर्स गोरखा में स्टीयरिंग व्हील अब तीन-स्पोक वाला है, और इसमें पावर विंडो, कप होल्डर और मोल्डेड फ्लोर मैट भी शामिल हैं।



2021 फोर्स गुरखा इंजन स्पेक्स:
नई Force Gurkha को पावर देने के लिए एक 2.6-लीटर चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है, और 90 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बतौर फीचर्स इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं।

कीमत और डिलीवरी पर अपडेट :
जहां तक कीमत की बात है, ता इस कार की कीमत का खुलासा 27 सितंबर को किया जाएगा। फिलहाल हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, और हमारा अनुमान है, कि गोरखा को 10 से 12 लाख की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं उम्मीद की जा रही है, कि फोर्स मोटर्स 15 अक्टूबर से 2021 फोर्स गोरखा एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर सकती है। कंपनी ने कहा कि एसयूवी के अक्टूबर के पहले सप्ताह में डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है और कार की डिलीवरी दशहरा के दिन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

Share:

बैड बैंक के लिए 30,600 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी मंजूर, वित्त मंत्री का ऐलान

Fri Sep 17 , 2021
नई दिल्ली। सरकार नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) यानी बैड बैंक की ओर से बैंकों को जारी होने वाली सिक्योरिटी रिसीट को गांरटी देगी, जो कि 30,600 करोड़ रुपये की होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved