नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को अपनी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22 रिपोर्ट मेंं कहा कि वर्ष 2020 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ -8.9 प्रतिशत रहेगी है।
मूडीज ने इससे पहले जीडीपी के -9.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। मूडीज ने आने वाले वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 8.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.6 प्रतिशत कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद अब कुछ महीनों से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रिकवर कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved