img-fluid

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 201 नए मामले दर्ज – 1 संक्रमित की मौत

December 24, 2022


नई दिल्ली । भारत में (In India) शनिवार को (On Saturday) 24 घंटों में (In 24 Hours) कोरोना के 201 नए मामले (201 New Cases of Corona) दर्ज किए गए (Registered), जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई (1 Infected Died) । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


ताजा मौत के आंकड़ों के साथ वायरस के कारण मरने वालों की संख्या अब 5,30,691 तक पहुंच गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,397 है। वर्तमान में वीकली पॉजिटिव रेट 0.14 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिव रेट 0.15 प्रतिशत है। इसी अवधि में 183 मरीज कोरोना से भी ठीक हुए है। अब महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,41,42,791 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में देश भर में 1,36,315 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 90.97 करोड़ से अधिक हो गई, वहीं इसी अवधि में दिए गए 1,05,044 टीकों के साथ, देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 220.04 करोड़ से अधिक हो गया। शुक्रवार को देश में 163 कोविड मामले दर्ज किए गए थे।

Share:

साल 2022 में Maruti की इन चार कारों का रहा जलवा, फीचर्स भी मिलते हैं जबरदस्‍त

Sat Dec 24 , 2022
नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki हर साल सबसे ज्यादा कारें बेचती है. कंपनी के लिए यह साल 2022 भी अच्छा बीता है. साल 2022 में मारुति सुजुकी ने कई कारें लॉन्च कीं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर कारें वही रहीं, जो पहले से बाजार (Market) में मौजूद थी या फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved