• img-fluid

    44 जनसुनवाई में आई 201 शिकायतें

  • November 18, 2021

    • पुलिस का दावा 180 का निराकरण कर दिया-पारिवारिक विवाद और जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए

    उज्जैन। कोरोना काल के बाद अब तक 1 जनवरी से 44 बार हर मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई की जा चुकी है। इसमें पिछले मंगलवार को पुलिस के पास 201 शिकायतें पहुँची। सबसे अधिक शिकायतें पारिवारिक विवाद और उसके बाद जमीन से जुड़े मामलों की रही। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस मंगलवार तक 1 जनवरी 2021 से लेकर अब तक कुल 44 जनसुनवाई हो चुकी है। इसमें अभी तक 201 शिकायतें पुलिस के पास पहुँची हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से 180 का समाधान किया जा चुका है। शेष शिकायतें निराकरण के दायरे में हैं। ज्यादातर शिकायतें अभी तक पति-पत्नी के विवाद और अन्य पारिवारिक झगड़ों की रही हंै।



    इसके अलाव जमीन विवाद के मामले भी हर बार जनसुनवाई में आए हैं। इसके अलावा पुलिस थानों में दर्ज शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर भी लोग यह शिकायत लेकर जनसुनवाई में आए हैं। हालांकि जनसुनवाई के अलावा भी एसपी कार्यालय में रोज 15 से 20 शिकायतें लेकर पीडि़त पहुँच रहे हैं। सभी का समय पर निराकरण किया जा रहा है। रोज आ रही शिकायतों में भी अधिकांश शिकायतें पुलिस थानों में की गई शिकायतों के निराकरण नहीं होने की हैं। जनसुनवाई में ज्यादातर मामले अब लोग तभी लेकर आ रहे हैं जब थानों में उनकी नही सुनी जा रही है।

    Share:

    शहरी क्षेत्र में घनी आबादी के बीच संचालित हो रहे ईंट भट्टे

    Thu Nov 18 , 2021
    किये जा रहे नियम-कायदे दरकिनार, भट्टों से निकलने वाले हानिकारक धुएं से रहवासी परेशान आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य घनी आबादी के बीच नियम विरुद्ध अवैध रूप से ईंट भट्टों का संचालन किया जा है। इन ईंट भट्टों से उडऩे वाली धूल व धुएं से पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved