• img-fluid

    2 हजार का नोट हुआ बंद, D कंपनी की बढ़ गई टेंशन, कौन है दाऊद का खास ‘अंकल’

  • May 29, 2023

    नई दिल्ली: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा दो हजार रुपये के नोट को बंद करने के फैसले के चलते डी कंपनी यानी कि दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका लगा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे खास गुर्गा भारत में दो हजार के फर्जी नोटों का कारोबार चलाता था. जानकारी मिली है कि डी कंपनी का ‘अंकल’ फर्जी नोटों का कारोबार करता था. “अंकल” 1993 बॉम्ब ब्लास्ट का आरोपी और दाऊद इब्राहीम का सबसे खास गुर्गा है.

    गैंग में अंकल के नाम से मशहूर डी कंपनी का गुर्गा जावेद पटेल ऊर्फ जावेद चिकना है. जावेद चिकना भारत में अपने लोगों को पाकिस्तान से कमांड देता था. बता दें कि जावेद चिकना एनआईए की वांटेड लिस्ट में भी शामिल है. डी कंपनी ने अब तक का सबसे हाईटेक 2000 रुपये का नकली नोट बनाया था.


    बता दें कि हाल ही में एनआईए ने मुंबई के नौपाड़ा इलाके में नकली नोटों से जुड़े मामले में मुंबई में 6 जगहों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक सामग्री जब्त की. आज की छापेमारी और बरामदगी से मामले में डी-कंपनी के कनेक्शन की फिर से पुष्टि हुई थी.

    एनआईए के मुताबिक बुधवार को एनआईए ने मामले में अपनी निरंतर जांच के तहत अभियुक्तों और संदिग्धों के घरों और कार्यालयों पर छापा मारा था. इस दौरान धारदार हथियार, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए. मामला 2 हजार रुपये के नकली भारतीय नोटों की जब्ती से संबंधित है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

    Share:

    PM मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट को दी पहले वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इशारों में कांग्रेस को घेरा

    Mon May 29 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पूर्वोत्तर की पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने नव विद्युतीकृत खंडों को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही नवनिर्मित डेमू व एमईएमयू शेड का भी उद्घाटन किया. अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस क्षेत्र के लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved