इंदौर। पुर्तगाल अमेरिका यूके और जर्मनी जैसे विकसित देशों में अब एआई तकनीक का भी प्रयोग शुरू होने वाला है। विकसित देशों की श्रेणी में यदि भारत को अपना नाम दर्ज कराना है तो इन तकनीकों को अपनाना होगा। आईआईए एमपी चैप्टर द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में देश के साथ-साथ विदेश से भी दो हजार से अधिक आर्किटेक्ट शामिल हुए।
पुर्तगाल से इन्दौर पहुंची आर्किटेक्ट मारियाना कैबुगुएरा ने बताया कि प्लानिंग से लेकर मानचित्र बनाने तक में अब एआई तकनीक सहयोगी हो रही है, इसलिए अब हमें इसका उपयोग अपने शहर के विकास के लिए भी करना होगा। प्रेसीडेंट आर्किटेक्ट विलास अवचट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 में विकसित भारत को जो लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करने के लिए नए सिरे से सोचना और नई तकनीक का प्लानिंग में शामिल करना जरुरी है।
इन्दौर और भोपाल में हुआ एक साथ आगाज
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के एमपी चैप्टर द्वारा भोपाल और इन्दौैर में एक साथ कांफ्रेंस का आगाज किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में मारियाना कैबुगुएरा, काई उबे बर्गमेन, लॉरेन्स वोंग, हसन रगब, अनुपमा कुंडु जैसे प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved