• img-fluid

    200 विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाओ को लेकर निकाली साइकिल रैली

  • January 23, 2023

    विदिशा। रविवार को स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल से गुलाबगंज के लिए पर्यावरण बचाओ उद्देश्य को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 200 विध्यार्थी एवं 25 शिक्षक ने भाग लिया। इस रैली के माध्यम से जनता को पर्यावरण बचाने हेतु जाग्रत करने का प्रयास स्कूल छात्रों द्वारा किया गया। विद्यार्थी ईधन बचाओ, जल बचाओ, पेड़ लगाओ, वातावरण शुद्ध बनाओ, साइकिल चलाओ, खुशहाली लाओ का संदेश लेकर जनता के बीच उपस्थित हुए। प्राचार्य विनय अग्रवाल बताया कि इस आयोजन को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे।



    कई संगठन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया
    स्कूल प्रबंधक मीनल राणा स्कूल से हरी झंडी दिखाकर बच्चों को गुलाबगंज के लिये रवाना किया गया। इस पहल को विदिशा की जानता द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया। जगह-जगह कई संगठन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ से सुषमा पाठक एवं हेल्पिंग हैंड से संध्या शीला कारी दोनों ग्रुप साथ में मिलकर राधा कृष्ण मंदिर कांच मंदिर के पास से फल व बिस्किट पेयजल वितरण किया। बंटी नगर कॉन्वेंट स्कूल के सामने से सनातन हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश दांगी एवं अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राजपूत कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया। स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल प्रबंधन विदिशा के सभी रहवासी और साथ ही सभी संगठनों का आभार व्यक्त
    करता है।

    Share:

    दिग्गी के गढ़ राघोगढ़ में मतगणना शुरू, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के आसार

    Mon Jan 23 , 2023
    350 पुलिस के जवान तैनात, प्रशासनिक अफसर जूते गिनती में गुना। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022-23 नगर पालिका राधौगढ-विजयपुर के निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान राधौगढ में दिनांक 23 जनवरी 2023 (सोमवार) को सम्पन्न होना है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए0 द्वारा मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved