img-fluid

अफगानिस्तान में दान का भोजन खाने से 200 लोग हुए बीमार

August 08, 2023

काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) में दान में में दिए गए भोजन को खाना लोगों को भारी पड़ गए। खाना खाने के बाद करीब 200 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया. यह घटना पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के खोस्त इलाके, ज़ज़ई मैदान और बान सबरी में सोमवार को हुई. अफगानी न्यूज एजेंसी खामा प्रेस ने इसकी जानकारी दी!

सरकारी प्रवक्ता मुस्तगफ़र गरबाज़ के अनुसार, फूड प्वॉइजनिंग (Afghanistan Latest Updates) के शिकार मरीजों को इलाज के लिए तुरंत पड़ोसी अस्पताल भेजा गया। बीमार पड़ने वालों में महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल हैं1 उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार किस वजह से 200 एक साथ फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए।



हाल के दिनों में अफगानिस्तान (Afghanistan Latest Updates) के ग्रामीण इलाकों में कई स्कूली छात्रों को विभिन्न समारोहों के दौरान खाने में जहर देने की घटनाएं सामने आई हैं। बदघिस प्रांत के सांग अतेश क्षेत्र में एक शादी के रिसेप्शन में खाना खाने के बाद करीब लगभग 150 लोगों को पहले जहर दिया गया था। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ताजा मामले में भी लोगों को इसी तरह खाने में जहर दिया हो सकता है।

बताते चलें कि कि अफगानिस्तान (Afghanistan Latest Updates) पर पिछले साल तालिबान का कब्जा होने के बाद से वहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं. देश में बेरोजगारी गरीबी का प्रकोप पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। अफगानिस्तान में अनाज का उत्पादन बहुत कम हो गया है और लोगों को खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं। भारत समेत विश्व के कुछ देशों की ओर से खाद्यान्नों की आपूर्ति से देश की बड़ी आबादी को भोजन नसीब हो पा रहा है। ऐसे में वहां पर निशुल्क भोजन देने के नाम पर लोगों को इकट्ठा करके वहां जहर देने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

Share:

दूर से खूबसूरत दिखने वाले चांद पर इतने गड्ढे क्यों? जानें क्या है इसके पीछे की साइंस

Tue Aug 8 , 2023
नई दिल्ली: Chandrayaan-3 इस समय चांद की यात्रा पर है. वह 170 km x 4313 km वाली अंडाकार चांद की ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है. चंद्रयान-3 द्वारा भेजी गई पहली तस्वीरों ISRO ने जारी की है. इन तस्वीरों में चांद में गड्ढे (Crater) नजर आ रहे हैं. क्या आप जानतें हैं चांद पर इतने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved