• img-fluid

    कलावंत कल और आज में 200 छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण

  • November 25, 2021

    उज्जैन। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा कलावंत कल और आज साप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 200 छात्राएँ प्रशिक्षण ले चुकी हैं। प्राचार्य डॉ. एच.एल. अनिजवाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनीता मनचंदिया, डॉ. निर्मला शाह, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. नीता तपन, डॉ. निर्मला गुप्ता, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. नीता तिवारी, डॉ. निखत परबिन उपस्थित थे। कार्यशाला के अंतर्गत बुधवार को डॉ. रेणुका पांचाल द्वारा टाई एंड डाई एवं ब्लॉक प्रिंट पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को ऑफलाईन प्रशिक्षण दिया गया, जिसका सीधा प्रसारण भारत के अन्य राज्यों के पंजीकृत छात्राओं एवं प्राध्यापक, सहप्राध्यापक द्वारा लाईव देखा गया, जिसमें महाविद्यालय की 62 छात्राओं ने ऑफलाईन एवं लाईव प्रसारण द्वारा 150 से अधिक छात्राओं एवं अन्य ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। चित्रकला विभाग की कार्यशाला की संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वानखेड़े द्वारा स्वागत एवं संचालन डॉ. विक्रांत शाह द्वारा किया गया।

    Share:

    100 नई CNG Bus लाने की तैयारी उज्जैन में

    Thu Nov 25 , 2021
    पुरानी बसों का जो हाल हुआ उससे कोई सबक नहीं सीखा निगम ने-ठेका प्रथा इन बसों को भी बर्बाद कर देगी उज्जैन। शहर में सौ नई सीएनजी बसें लाने की तैयारी की जा रही है। जबकि पूर्व में जो बसें लाई गई थीं, उनमें से एक भी अब नही बची और उनके इंजिन तथा कलपुर्जे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved