• img-fluid

    200 किसानों के करोड़ों रुपए लेकर भागे, विजयनगर क्षेत्र का मामला

  • February 15, 2022

    कंपनी का दफ्तर हुआ बंद…फसल बेची थी कंपनी में
    इंदौर। भमोरी क्षेत्र (Bhamori area) में ट्रेडिंग कंपनी (trading company)  खोलकर किसानों से करीब डेढ़ करोड़ से अधिक का आलू-प्याज (potato-onion) खरीदकर उनके साथ धोखाधड़ी (fraud) कर कंपनी के दो संचालक दफ्तर बंद कर भाग गए।


    ठगाए किसानों (cheated farmers) ने विजय नगर थाने (vijay nagar police station) में शिकायत की है। पुलिस (police) अब उनकी तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व भमोरी क्षेत्र में अंकित विश्वकर्मा और उसके साथी सचिनसिंह ने मुकाती ट्रेडिंग कंपनी (mukati trading company) का ऑफिस खोला था, जिन्होंने किसानों (farmers)  से मार्केट के भाव से अधिक भाव पर आलू-प्याज की खरीदी की थी। बाद में उन्होंने किसानों (farmers)  का पैसा नहीं दिया और कंपनी के दफ्तर पर ताला डालकर भाग गए। ठगी का शिकार हुए किसान पिछले दो दिनों से विजयनगर थाने के चक्कर काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिले के करीब ऐसे 200 किसान हैं, जिनके साथ कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने धोखाधड़ी (fraud) की है, जिनमें शिप्रा (shipra), सांवेर (sanwer), मांगलिया (mangliya), देवास (dewas) के किसान भी शामिल हैं। इन्होंने आलू-प्याज कंपनी को बेचे थे, लेकिन उसका भुगतान नहीं हो पाया है। इस संबंध में विजयनगर पुलिस का कहना है कि संबंधित कंपनी के खिलाफ जांच-पड़ताल की जा रही है। जिन किसानों (farmers)  ने माल दिया है, उनके भी बयान दर्ज किए गए हैं। ठगाए किसानों (farmers)  की संख्या दो सौ से भी अधिक हो सकती है, क्योंकि कुछ किसान अभी पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं।


    पहले भी हो चुकी है ठगी
    किसानों (farmers) के साथ ठगी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खुड़ैल (khudail) और बडग़ोंदा थाने (badgonda police station) में उपज लेकर भागे ठगोरों के खिलाफ किसान शिकायत कर चुके हैं, जिनकी जांच अभी तक की जा रही है, लेकिन गिरफ्तारियां नहीं होने के चलते किसानों को उनकी मेहनत का रुपया नहीं मिल पा रहा है। खुड़ैल और बडग़ोंदा थाने में हुई शिकायत में भी ठगी का आंकड़ा करोड़ों का था।

    Share:

    देश में पिछले 24 घंटे में 27409 नए मामले, कोविड के एक्टिव केस की संख्या एक फीसदी से भी कम

    Tue Feb 15 , 2022
    नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. तीसरी लहर के आने से बिगड़ी स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है. भारत में जहां सोमवार को कोविड-19 के 34082 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे. वहीं, आज इनकी संख्या में भारी गिरावट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved