• img-fluid

    हबीबगंज स्टेशन में 200 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे बदमाशों पर नजर

  • December 16, 2020

    भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में 200 सीसीटीवी कैमरे बदमाशों पर नजर रखेंगे। ये कैमरे किसी भी गतिविधि को दूर से कैद करने में सक्षम होंगे। इन कैमरों की खरीदी कर ली गई है इन्हें लगाने का काम इसी सप्ताह शुरू किया जाएगा। इसके बाद स्टेशन पर किसी भी तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। बता दें कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा वाला स्टेशन बनाया जा रहा है। यह काम 90 फीसद पूरा हो गया है। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन (आइआरएसडीसी) के एजीएम राजेश मंडलोई ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म के अलावा पार्किंग क्षेत्रों को भी कैमरे से लैस करेंगे। स्टेशन पर प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। प्लेटफार्म-1 की तरफ मुख्य यात्री बिल्डिंग के दोनों किनारे से यात्री बाहर निकल सकेंगे। वहीं बिल्डिंग के बीच से प्रवेश देंगे। तीनों स्थानों पर एक-एक अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। पुरानी बिल्डिंग से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह प्लेटफार्म-5 की तरफ मुख्य बिल्डिंग के दोनों छोर से प्रवेश देंगे और बीच से यात्री बाहर निकल सकेंगे। यहां भी कैमरे लगाने के स्थान तय कर लिए गए हैं।

    चोरी की तो फंसेंगे
    आधुनिक सीसीटीवी कैमरे वाले हबीबगंज स्टेशन पर बदमाशों ने चोरी की तो बुरे फंसेंगे। अभी काम के चलते ज्यादातर स्थानों से कैमरे हटा लिए गए है। ऐसे स्थानों पर नए सिरे से कैमरे लगाए जाएंगे। अन्य स्थानों को भी कैमरे लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।

    Share:

    अशोका गार्डन क्षेत्र में 11वीं के छात्र ने चाकू मारकर की युवक की हत्या

    Wed Dec 16 , 2020
    भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में सोमवार देर रात एक 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित नाबालिग है और 11वीं कक्षा में पढ़ता है। उसका युवक से छह माह पहले झगड़ा हुआ था। उसको लेकर युवक ने आरोपित को देर रात रोका और उसके मारपीट की। जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved