• img-fluid

    पातालपानी में सीएम के कार्यक्रम में आदिवासियों को ले जाने के लिए परिवहन विभाग से मांगी 200 बसें

  • November 25, 2021

    • परिवहन विभाग के अधिकारी आज व्यवस्थाएं देखने पहुंचे

    इंदौर।रॉबिनहुड (Robinhood) कहे जाने वाले आदिवासी नायक टंट्या भील (tantya bheel) के शहीद दिवस पर प्रदेश सरकार (state government)  4 दिसंबर को पातालपानी (Patalpani) में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (chief minister shivraj singh chauhan) भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में इंदौर (Indore) सहित आसपास के क्षेत्रों से आदिवासियों को ले जाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग से 200 बसें मांगी गई हैं। बसों की पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखने आज परिवहन अधिकारी पातालपानी भी पहुंचे हैं।


    कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री चौहान ने टंट्या भील के नाम से पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patal pani railway station) का नाम रखने घोषणा की थी। इसी क्रम में क्रांतिकारी टंट्या भील (tantya bheel) की स्मृति में पातालपानी (patalpani) में आयोजन भी रखा गया है। 4 दिसंबर को यहां दो कलश यात्राएं भी पहुंचेंगी, जिनका स्वागत खुद सीएम करेंगे। इस कार्यक्रम में इंदौर (indore)और उज्जैन (ujjain) संभाग के आदिवासियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन उनके आने-जाने की व्यवस्था भी करेगा। इसके लिए परिवहन विभाग से 200 बसें मांगी गई हैं। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी (RTO Jitendra Raghuvanshi) ने बताया कि बसें 3 दिसंबर की शाम को अधिगृहीत की जाएंगी और कार्यक्रम के बाद 4 दिसंबर को वापस की जाएंगी। ऐसी बसों को अधिगृहीत किया जाएगा, जिनका अभी संचालन नहीं हो रहा, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

    पीएम की सभा में गई बसों को नहीं मिला पूरा भुगतान
    एक ओर विभाग सीएम (CM) की सभा के लिए बस संचालकों से बसें लेने की तैयारी कर रहा है, वहीं बस संचालकों को पिछले दिनों भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) की सभा में ली गई बसों को पूरा भुगतान नहीं मिला है। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आदिवासियों को ले जाने के लिए इंदौर संभाग से 400 से ज्यादा बसें ली गई थीं। इनका 30 प्रतिशत पैसा नहीं मिला है। इसे लेकर बस संचालकों ने प्रमुख सचिव परिवहन से संपर्क भी किया है।

    Share:

    अब इंसानों की वजह से धरती पर घुसपैठ करेंगे Alien जीव, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

    Thu Nov 25 , 2021
    वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हम इंसानों की वजह से ही Alien जीव धरती पर घुसपैठ करेंगे. हम इंसान ही उन्हें धरती पर आने का मौका दे रहे हैं. यह मौका भविष्य में और बढ़ने वाला है. यानी इंसान की पहुंच जितनी ज्यादा अंतरिक्ष में बढ़ेगी, Alien जीवों के पृथ्वी पर हमले की आशंका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved