दानदाताओं ने दिए आटा, दाल और तेल सहित अन्य खाद्य सामग्रियां
इंदौर। प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटरों (Covid Care Center) में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) की विभिन्न फर्मों व दानदाताओं द्वारा खाद्य सामग्रियां दी जा रही हैं। मांगलिया (Mangalia) क्षेत्र में भवंस स्कूल में नया कोविड केयर सेंटर बनाया गया। 200 बिस्तरों वाले इस सेंटर में क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा विभिन्न फर्मों के मालिकों से खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चर्चा की जा रही है। पटवारी लोकेश बेतव ने बताया कि डी-मार्ट और ग्राम डकाचिया में स्थित उड़ान कंपनी के मालिक से भी चर्चा की गई है।
मांगलिया में ही शासकीय आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास (Hostel) को भी केयर सेंटर बनाया गया है, जहां 40 बिस्तर उपलब्ध हैं। इस सेंटर में कम लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। उन्हें चाय-नाश्ता, भोजन व दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। कलेक्टर मनीष सिंह कल अधिकारियों के साथ सांवेर क्षेत्र के ग्राम बरलाई जागीर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से घबराएं नहीं। शासन ने जो गाइडलाइन मास्क लगाने… बार-बार हाथ धोने… व दो गज की दूरी का पालन करने का बनाया है, उसे नहीं भूलें। अगर किसान खेतों में भी जाएं तो भी 2 गज दूरी से ही कार्य करें। एसडीएम रविश श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइजर का छिडक़ाव किया जाए और सभी को मास्क बांटा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved