नई दिल्ली: आमतौर पर लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के दौरान शेयर बाजार से Initial Public offer यानी IPO के जरिए पैसा जुटाने की योजनाओं को कंपनियां किनारे रख देती हैं. लेकिन इस बार का चुनाव इस मामले में अनोखा है क्योंकि 2004 के बाद ये पहली बार होगी कि चुनाव प्रक्रिया जारी रहने के दौरान भी कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं. दरअसल, इस हफ्ते तीन कंपनियां 6400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लेकर आ रही हैं. इन 3 कंपनियों में मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजेन और ट्रैवल सेक्टर (Indigen and travel sector) से जुड़ी कंपनी TBO टेक शामिल हैं. इससे पहले जेएनके इंडिया ने पिछले महीने IPO से 650 करोड़ रुपये जुटाए थे.
जानकारों के मुताबिक 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव के दौरान मई में एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है. इन चुनावी साल में वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून IPO के लिहाज से बेहद सुस्त रही है. लेकिन इस बार एक ही हफ्ते में 3 IPO आने के चलते ये ट्रेंड कम से कम इस चुनाव में तो बदलने के लिए तैयार है. देश में चुनावों के दौरान IPO आने का ये ट्रेंड मजबूत होते बाजार का पुख्ता संकेत है. माना जा रहा है कि ये नया चलन एक सकारात्मक सोच की तरफ इशारा कर रहा है जो भारतीय कैपिटल मार्केट के मैच्योर होने और राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी में निवेशकों और कारोबार जगत का भरोसा बढ़ा रहा है.
अगर इस हफ्ते आने वाले IPOs की बात करें तो इंडिजेन का IPO 6 मई को 3 दिन के लिए खुल गया है, वहीं TBO टेक का आइपीओ आठ मई को खुलेगा. ये तीनों कंपनियां कुल 6 हजार 393 करोड़ रुपये के आईपीओ में से 4233 करोड़ रुपये ओएफएस के माध्यम से जुटाएंगी. हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट की इन 3 कंपनियां के अलावा भी SME सेगमेंट की 6 कंपनियों के IPO इस हफ्ते आने वाले हैं,जिससे कुल 9 IPO इस हफ्ते आएंगे. SME सेगमेंट की जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनमें विंसोल इंजीनियर्स, रिफ्रैक्टरी शेप्स, फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज, सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर इंडिया, टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस और एनर्जी-मिशन मशीनरी इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा 4 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग भी इस हफ्ते होने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved