img-fluid

50 साल की मालकिन को दिल दे बैठा 20 वर्षीय नौकर, शादी के फैसले पर परिजन भी हैरान

October 08, 2022

नई दिल्‍ली । 50 साल की शाजिया ने 20 साल के फारुख (Farooq) से शादी की है. फारुख, शाजिया के घर में नौकर थे. कपल की लव स्‍टोरी का वीडियो यूट्यूब (video youtube) पर वायरल हो रहा है. कपल ने कहा कि जब प्‍यार होता है तो उम्र का अंतर मायने नहीं रखता. दोनों ही लोग सरगोधा (पाकिस्‍तान) के रहने वाले हैं. यूट्यूबर सैयद बासित अली ने इस कपल से हाल में बात की.

शाजिया ने बताया कि वह अकेले ही रहती थीं. इस कारण उन्‍होंने फारुख को घर में नौकर रखा. उन्होंने बताया कि फारुख बहुत अच्‍छा काम करते थे, खाना भी बहुत ही अच्‍छा बनाते थे और मेरा ख्‍याल रखते थे.

शाजिया ने वीडियो में बताया कि उन्‍होंने ही फारुख को प्रपोज किया था. फारुख के आगे पीछे कोई नहीं था और वह भी अकेली थीं. ऐसे में दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

फारुख ने बताया कि जब उन्होंने शाजिया के घर में काम करना शुरू किया तो उन्‍हें कभी भी नौकर नहीं समझा गया. उन्‍हें घर का सदस्‍य माना जाता था.



फारुख ने कहा कि पहली बार जब उन्‍होंने भिंडी बनाकर खिलाई थी तो जमकर तारीफ की गई थी. फारुख ने कहा कि भले ही प्रपोज इन्‍होंने किया हो, लेकिन वह भी शाजिया को मन ही मन चाहते थे.

परिजन हो गए शादी के फैसले पर हैरान
शाजिया (Shazia) ने वीडियो में बताया कि जब उन्‍होंने रिश्‍तेदारों को शादी के फैसले के बारे में बताया और तो वे हैरान रह गए थे. खासकर उम्र में अंतर को लेकर रिश्‍तेदार सवाल उठाने लगे थे.

शाजिया (Shazia) ने वीडियो में कहा- जब वह अकेली थीं, तब तो किसी के मन में उनके लिए ख्‍याल नहीं आया. इसकी वजह से उन्‍हें रिश्‍तेदारों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा.

फारुख ने कहा मोहब्‍बत (Love) में उम्र नहीं देखी जाती है, बस ये देखा जाता है कि सामने वाला शख्‍स आपकी कितनी केयर कर रहा है. फारुख ने वीडियो में कहा कि वह शाजिया के लिए कुछ भी कर सकते हैं, जान भी दे सकते हैं.

वहीं, शाजिया ने कहा- जब ये जान दे सकते हैं तो मैं क्‍यों नहीं… मैं भी इनके लिए अपनी जान दे सक‍ती हूं.

शेर सुनाकर किया था प्रपोज
फारुख ने बताया शाजिया ने उन्‍हें शेर सुनाकर प्रपोज किया था. यह शेर वशी शाह का था.

वो शेर कुछ इस तरह था:
अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो…
मैं कि सदियों से अधूरा हूं मुकम्मल कर दो.
न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे
इस कदर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो

वहीं फारुख ने शाजिया को जो शेर सुनाया वह कुछ यूं था:
तुझको देखेंगे तो सितारे जिया मांगेंगे,
तेरी प्यासी जुल्फों से घटा मांगेंगे,
अपने कंधे से दुपट्टा न सरकने देना,
वरना बूढ़े भी जवानी की दुआ मांगेंगे!

फारुख ही बनाते हैं खाना
शाजिया ने बताया कि खाना हमेशा फारुख ही बनाते हैं. सैयद बासित अली ने जब दोनों से पूछा कि क्‍या आपमें लड़ाइयां होती हैं? इस पर दोनों ने कहा, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

Share:

2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी उमा भारती, MP और UP छोड़ किसी तीसरे राज्य से लड़ने की जताई इच्छा

Sat Oct 8 , 2022
भोपाल । बीजेपी (BJP) की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने का एलान किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को छोड़कर किसी अन्य राज्य से 2024 के चुनावी मैदान में उतरने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved