• img-fluid

    12 थाना क्षेत्रों से एक ही रात में 20 गाड़ियां चोरी

  • July 18, 2023

    • 1 क्षेत्र से 3 और 6 से 2-2 वाहन उड़ाए चोरों ने

    इन्दौर (Indore)। शहर में पुलिस कमिश्नरी भी वाहन चोरी पर अंकुश नहीं लगा पाई है, बल्कि रोजाना गाडिय़ां चोरी होने की संख्या बढ़ रही है। कल तो शहर में एक ही रात में एक दर्जन थाना क्षेत्रों से 20 गाडिय़ां चोरी हो गईं, जिनमें से 6 थाना क्षेत्र ऐसे हैं, जहां से 2-2 और 1 क्षेत्र से 3 गाडिय़ां चोरी हुईं।

    शहर में कल रात वाहन चोरों ने गश्त की और पुलिस सुस्त रही। शहर के हर क्षेत्र से गाडिय़ां चोरी हुईं, जो बताता है कि पुलिस की गश्त पस्त हो चुकी है। मल्हारगंज, एमआईजी, लसूडिय़ा, बाणगंगा, जूनी इंदौर, चंदन नगर क्षेत्र से 2-2, जबकि विजयनगर से 3 गाडिय़ां चोरी हुईं। इसके अलावा आजाद नगर, राजेंद्र नगर, खजराना, तिलक नगर, तुकोगंज से 1-1 गाड़ी चोरी हुई।


    चोरी की गाडिय़ों से होती हैं वारदातें
    शहर में कई ऐसे गिरोह पकड़े गए, जो वारदात के लिए चोरी की गाडिय़ों का उपयोग करते थे। दाल मिल के अकाउंटेंट से हुई दो लाख की लूट में पुलिस ने सागर की गैंग को पकड़ा है। उसने भी लूट के लिए मल्हारगंज क्षेत्र से बाइक चुराई थी। इसके अलावा अवैध शराब के परिवहन के लिए भी चोरी की गाडिय़ों का उपयोग सामने आया है।

    दो गिरोह जिम्मेदार
    अब तक वाहन चोरी के मिले फुटेज के आधार पर पुलिस का कहना है कि इसके पीछे प्रमुख रूप से दो गिरोह का हाथ है। पहला देवास के कंजर गिरोह का, जो एक गाड़ी पर तीन बैठकर आते हैं और दो गाडिय़ां चुराकर वापस देवास पहुंच जाते हैं। जबकि दूसरा गिरोह धार-टांडा का है। यह गिरोह पश्चिम के थाना क्षेत्रों से गाडिय़ां चुराता है, जबकि कंजर गिरोह पूर्वी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में सक्रिय है। पुलिस ने कुछ माह पहले एक योजना के तहत इनके ठिकानों पर हर 15 दिन में छापे मारे थे और बल्क में गाडिय़ां भी जब्त की थीं, जिसके बाद वाहन चोरी में कुछ कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर शहर में वाहन चोरी का आंकड़ा बढ़ रहा है। कल 20 गाडिय़ां चोरी होना इसका प्रमाण है।

    Share:

    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2 अगस्त से, ट्रेनों में मिलेगी भोजन की व्यवस्था

    Tue Jul 18 , 2023
    इंदौर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Teerth Darshan Scheme) के लिए 2 अगस्त से 10 अक्टूबर के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने तीन “भारत गौरव पर्यटन ट्रेनें” (Bharat Gaurav Tourism Trains) आईआरसीटीसी के माध्यम से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए चलाने की अनुमति दी है। विगत महीनों में उक्त योजना में संचालित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved