बर्लिन। वैज्ञानिकों (scientists) ने बारहसिंगे के दातों से बने 20,000 साल पुराने पैंडेंट (20,000 year old pendant) की मालकिन को ढूंढ निकाला है. प्राचीन डीएनए की पहचान करने के लिए एक नए तरीके का इस्तेमाल किया गया था. इससे उस डीएनए का पता लगाया जा सकता है, जो त्वचा के सेल्स, पसीने और शरीर के अन्य तरल पदार्थों में मौजूद रहता है और हजारों साल पहले किसी के द्वारा इस्तेमाल जानवरों की हड्डियों, दांतों और किसी अन्य सामान में अवशोषित हो जाता है.
वैज्ञानिकों (scientists) ने इस 20,000 साल पुराने पैंडेंट को लेकर ये जानकारी दी है कि यह साइबेरिया की एक गुफा (a cave in siberia) में पाया गया था. इसे पाषाण युग की एक महिला पहना करती थी. जो उन लोगों की आबादी में से एक थी, जो शिकार किया करते थे. ऐसा माना जाता है कि ये आबादी गुफा वाली जगह के पूर्वी हिस्से में रहती थी.
रिसर्चर्स को खुदाई में मिला था पैंडेंट
जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी की मॉलीक्युलर बायोलॉजिस्ट एलेना एस्सेल का कहना है, ‘मुझे गहरे अतीत की ये वस्तुएं बेहद आकर्षक लगती हैं क्योंकि ये हमें समय में काफी पीछे यात्रा करने के लिए एक छोटी सी खिड़की खोलने और इन लोगों के जीवन पर एक नजर डालने की अनुमति देती हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved